Tuesday, May 7, 2024
spot_img
Homeझारखंडयुवाओं को उचित स्थान मिलने से उनका उत्साहवर्धन होता है - महामहिम...

युवाओं को उचित स्थान मिलने से उनका उत्साहवर्धन होता है – महामहिम राज्यपाल

राष्ट्रीय सेवा योजना के झारखण्ड राज्य के राष्ट्रीय सेवा योजना अवार्ड महामहिम राष्ट्रपति से सम्मानित स्वयंसेवकों का एक दल राज्य एन एस एस पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में राजभवन जाकर महामहिम राज्यपाल श्री रमेश बैस से मुलाकात की एवं राज्यपाल महोदय ने सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

एन एस एस के पुरस्कार प्राप्त स्वयंसेवकों ने राज्यपाल को एक स्मारपत्र भी देते हुए उनके लिए सहयोग करने की अपील की।उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित स्वयंसेवकों को खेलों में पदक लाने वाले युवाओं की तरह सरकारी नौकरी देने, अवार्ड मिलने के पूर्व लिए गए शिक्षा ऋण माफ करने, एन एस एस के कार्यक्रम समन्वयक, कार्यक्रम पदाधिकारी को प्रोनत्ति या वेतन वृद्धि का लाभ मिलने, निःशुल्क अथवा रियायती दरों पर भूखंड अथवा भूमि प्रदान करने, सभी अवार्डी को राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रचार – प्रसार हेतु युवा एम्बेसडर बनाने एवं राज्य तथा जिला स्तर पर विभिन्न समितियों में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाने, मेडिकल सुविधा एवं रेलवे में यात्रा करने के लिए रियायत देने , गणतंत्र दिवस परेड शिविर, नई दिल्ली में शामिल स्वयंसेवकों को विशेष सुविधा प्रदान करने आदि पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का निवेदन किया।

महामहिम ने सभी बातों को सुनते हुए कहा कि युवाओं को उचित स्थान मिलने से उनका उत्साहवर्धन होता है। उन्होंने इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री से बात करने की बात कही। उन्होंने एन एस एस की अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी ली एवं झारखण्ड में और बेहतर कार्य करने पर जोर दिया।उन्होंने एन एस एस के स्वयंसेवकों एवं युवाओं को समाज के विकास केंद्रित कार्यों को और अधिक करने का निर्देश भी दिया।

आज के महामहिम से मुलाकात कार्यक्रम में एन एस एस अवार्डी बी आई टी मेसरा के एन एस एस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ओमप्रकाश पाण्डेय, जतिन कुमार (दुमका), अंकित पाण्डेय(दुमका) के साथ एन एस एस के टीम लीडर्स क्रमशः विपिन कुमार सिंह (बी आई टी, मेसरा ) , दिवाकर आनंद (राँची विश्वविद्यालय) एवं धर्मेंद्र तिवारी (एस के एम यू, दुमका ) शामिल है।
महामहिम से मुलाकात के बाद एन एस एस के स्वयंसेवक काफी उत्साहित दिखे एवं और अधिक सक्रिय कार्य करने की बात कही।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular