Saturday, May 4, 2024
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयUK का HMS क्वीन एलिजाबेथ वॉरशिप साउथ चाइना सी में पहली बार...

UK का HMS क्वीन एलिजाबेथ वॉरशिप साउथ चाइना सी में पहली बार पहुंचेगा,इंडियन नेवी के साथ करेगा युद्धाभ्यास

इन्डो पैसेफिक इलाके में चीन पर नकेल कसने को लेकर UK का HMS क्वीन एलिजाबेथ कैरियर स्ट्राइक ग्रुप इंडियन नेवी के साथ फुल स्पैक्ट्रम एक्सरसाइज में हिस्सा लेगा। ये युद्ध अभ्यास पश्चिम बंगाल की खाड़ी में कोंकण वॉर गेम्स के तहत अगले महीने जुलाई में किया जाएगा। इस दौरान UK अपने पहले 65 हजार टन वजनी वॉरशिप की तैनाती साउथ चाइना सी में करेगा

भारत और UK ने साउथ चाइना सी में ‘फ्रीडम ऑफ नेविगेशन’ को सुनिश्चित करने के लिए इन्डो पैसेफिक में सैन्य सहयोग करने का फैसला लिया है। इससे पहले इंडियन नेवी ने 23-24 जून को गोवा तट पर USS रोनाल्ड रीगन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के साथ अभ्यास किया। इसकी वजह निमित्ज क्लास वॉरशिप का साउथ चाइना सी में ऑपरेशनल तैनाती के पहले लौट आना था।

HMS एलिजाबेथ इराक-सीरिया बॉर्डर पर तैनात है

HMS एलिजाबेथ अभी एंटी ISIS ऑपरेशन के तहत इराक- सीरिया बॉर्डर पर UK और US के F-35B के स्टील्थ फाइटर के साथ तैनात है। इसमें दोनों देशों के अलावा नीदरलैंड के फ्रिगेट और पनडुब्बी भी शामिल है। वॉरशिप दक्षिण चीन सागर में नेविगेशन ऑपरेशन के लिए 22 मई को UK से रवाना हुआ है। वह 28 हफ्ते के लिए तैनात किया जाएगा।

कोंकण वॉर गेम्स की तारीख तय नहीं

इधर, कोंकण में युद्धाभ्यास की तारीखें तय की जा रही हैं। कैरियर ग्रुप अंडमान और निकोबार द्वीप के आसपास भारत की पनडुब्बियों, P81 एंटी सबमैरिन वॉरफेयर प्लेन्स और मिग-29K फाइटर्स के साथ युद्ध अभ्यास करेगा। इंडियन एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रमादित्य रखरखाव के दौर से गुजर रहा है। 2021 में यह तैनाती से बाहर कर दिया जाएगा। इसके अलावा ब्रिटेन जाने के पहले एलिजाबेथ कैरियर स्ट्राइक ग्रुप अक्टूबर में इंडियन आर्म्ड फोर्स के साथ अरब सागर में ट्राई सर्विस एक्सरसाइज में भाग लेगा। ये भी तीन दिन आयोजित किया जाएगा।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular