Sunday, May 5, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीयुनियन प्रतिनिधियों ने केडीएच परियोजना के सभी कामगारों से कोरोना वैक्सीन लेने...

युनियन प्रतिनिधियों ने केडीएच परियोजना के सभी कामगारों से कोरोना वैक्सीन लेने की अपील किया

रिपोर्ट- संजय गुप्ता

एनके एरिया के केडीएच परियोजना के पीट ऑफिस में यूनियन प्रतिनिधियों ने गेट मीटिंग कर सभी कामगारों को कोरोना वैक्सीन लेने की अपील किया।

यूनियन प्रतिनिधियों ने कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन को सबसे अहम माना जा रहा है। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन के दोनो डोज लेना बहुत आवश्यक हैं। कोरोना काल मे जिस तरह सभी कोयला कर्मी अपनी लगन मेहनत से देश हित के लिए एक योद्धा के रूप में कार्य कर उत्पादन उत्पादता में लगे रहे। ये वाके ही कोयला कर्मियों के लिए नाज की बात है। लेकिन अब हमें देश के जिम्म्मेवार नागरिक होने के नाते कोरोना को हराने के लिए कोरोनारोधी टीका लेना जरूरी है। ताकि अपने परिवार और समाज को सुरक्षित रखने में हम सहायक बन सके। यूनियन प्रतिनिधियों मे अमर भुषण सिंह, गोल्टेन प्रसाद यादव, जीके साहू, पजू महतो सहित काफी संख्या में कामगार मौजूद थे।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular