Monday, May 6, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीटेंडर हार्ट स्कूल में विद्या दान-महादान योजना। पेफी झारखंड चैप्टर

टेंडर हार्ट स्कूल में विद्या दान-महादान योजना। पेफी झारखंड चैप्टर

टेंडर हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यादान योजना के अंतर्गत तथा (पेफी) फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से कक्षा पांचवी से बारहवीं तक की किताबें दान की गई। किताबों की संख्या लगभग 18500 तक थी ।

टेंडर हार्ट स्कूल में विद्या दान-महादान योजना। पेफी झारखंड चैप्टर

इस योजना का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों तक किताबें पहुंचाना था। टेंडर हार्ट स्कूल के निदेशक श्री सुधीर तिवारी ने पुस्तके दान करके विद्या दान योजना को सफल बनाया।

टेंडर हार्ट स्कूल में विद्या दान-महादान योजना। पेफी झारखंड चैप्टर

मौके पर उपस्थित सहभागी निदेशक वेदांत तिवारी , निदेशिका श्रीमती गार्गी मंजू , प्रधानाध्यापिका श्रीमती उषा किरण झा उपस्थित थीं । पेफी झारखंड चैप्टर की कोऑर्डिनेटर श्री मनोज मिश्रा, अध्यक्ष एवं टेंडर हार्ट स्कूल की टीचर सुश्री रेनू कुमारी, सचिव श्री आलोक चौधरी , एवं पेफी रांची चैप्टर के सचिव रोहित कुमार, अध्यक्ष श्रीमती रीमा कुमारी, कोषाध्यक्ष श्रीमती स्वाति कुमारी गुप्ता उप- सचिव सुशांति टोपनो, जिला प्रतिनिधि सुश्री पूर्णिमा प्रजापति एवं झारखंड के ऑफिस कार्यकर्ता श्री गौरव कुमार के द्वारा कार्यक्रम को टेंडर हार्ट स्कूल में संपन्न किया गया ।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular