Saturday, May 4, 2024
spot_img
Homeझारखंडविदेश मंत्रालय पहुंचे मालदीव के राजदूत तो अधिकारियों ने कहा- 'अब सबकुछ...

विदेश मंत्रालय पहुंचे मालदीव के राजदूत तो अधिकारियों ने कहा- ‘अब सबकुछ आपके राष्ट्रपति के हाथ में’

India-Maldives : भारत में मालदीव के राजदूत को सोमवार को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया और मालदीव के कई मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई टिप्पणियों पर कड़ी चिंता व्यक्त की गई. मालदीव सरकार ने मोदी के खिलाफ अपमानजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर रविवार को तीन उप मंत्रियों को निलंबित कर दिया. खबरों की मानें तो मालदीव के राजदूतों को विदेश मंत्रालय ने कड़ा जवाब दिया है और कहा है कि इस टिपिपानी का असर दोनों देशों के संबंध पर पड़ा है ऐसे में इसे फिर से बेहतर करने की जिम्मेदारी देश के राष्ट्रपति मुइज्जू की है.

#WATCH | Ibrahim Shaheeb, Maldives Envoy exits the MEA in Delhi’s South Block.

He had reached the Ministry amid row over Maldives MP’s post on PM Modi’s visit to Lakshadweep. pic.twitter.com/Dxsj3nkNvw

— ANI (@ANI) January 8, 2024

मालशा शरीफ, मरियम शिउना और अब्दुल्ला महज़ूम माजिद निलंबित!

तीनों उप मंत्रियों ने लक्षद्वीप की यात्रा के बाद ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री के पोस्ट के लिए उनकी आलोचना की थी और कहा था कि यह केंद्र शासित प्रदेश को मालदीव के वैकल्पिक पर्यटन स्थल के रूप में पेश करने का एक प्रयास है. मालदीव की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, युवा मंत्रालय में उप मंत्रियों – मालशा शरीफ, मरियम शिउना और अब्दुल्ला महज़ूम माजिद को उनके पदों से निलंबित कर दिया गया है.

मंत्रियों की अपमानजनक टिप्पणियों की भारत में आलोचना

नयी दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि माले में भारतीय उच्चायोग ने रविवार को मालदीव के विदेश मंत्रालय के समक्ष इस मामले को जोरदार तरीके से उठाया. मंत्रियों की अपमानजनक टिप्पणियों की भारत में आलोचना हुई है. कई मशहूर हस्तियों ने ‘एक्स’ पर लोगों से मालदीव जाने के बजाय घरेलू पर्यटन स्थलों पर जाने का आग्रह किया है. सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट भी किए गए जिनमें दावा किया गया कि विवाद के मद्देनजर कुछ भारतीय मालदीव की अपनी निर्धारित यात्रा रद्द कर रहे हैं.

मालदीव के तीन मंत्री निलंबित? पीएम मोदी पर टिप्पणी के बाद बैकफुट पर मुइज्जू सरकार, सता रहा ये डर

इन नेताओं के व्यक्तिगत विचार!

मालदीव के विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार विदेशी नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया मंचों पर ‘‘अपमानजनक टिप्पणियों’’ से अवगत है और इन नेताओं के व्यक्तिगत विचार देश की स्थिति का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं. मालदीव के विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा, ‘‘मालदीव सरकार विदेशी नेताओं और उच्च पदस्थ व्यक्तियों के खिलाफ सोशल मीडिया मंचों पर अपमानजनक टिप्पणियों से अवगत है. यह राय (नेताओं की) व्यक्तिगत हैं और मालदीव सरकार उनके विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करती है.’’

अमिताभ बच्चन ने की आत्मनिर्भरता की सराहना

वहीं, मालदीव के मंत्रियों की अपमानजनक टिप्पणियों पर विवाद के बीच अमिताभ बच्चन ने भारत की आत्मनिर्भरता की सराहना करते हुए सोमवार को कहा कि लक्षद्वीप और अंडमान “अद्भुत रूप से सुंदर स्थान” हैं. अभिनेता अक्षय कुमार, सलमान खान, श्रद्धा कपूर और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, वेंकटेश प्रसाद तथा वीरेंद्र सहवाग द्वारा लोगों से मालदीव की जगह घरेलू द्वीपों की यात्रा करने की अपील किए जाने के बाद 81 वर्षीय बच्चन की भी टिप्पणी आई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular