Sunday, May 5, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीचुरी और सुभाष नगर कॉलोनियों में सुचारू बिजली बहाल करने को लेकर...

चुरी और सुभाष नगर कॉलोनियों में सुचारू बिजली बहाल करने को लेकर चुरी परियोजना में गेट मीटिंग कर कामगारों ने विरोध प्रदर्शन किया

रिपोर्ट- संजय गुप्ता

डकरा खलारी। एनके एरिया के सुभाष नगर और चुरी के सीसीएल कॉलोनियों में लचर बिजली व्यवस्था को लेकर कामगारों ने गुरुवार को परियोजना में गेट मीटिंग प्रबंधन से बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग किया।

श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि जिस कोयला कर्मियो के हाड़तोड़ मेहनत से कोयला उत्पादन कर पवार प्लांटो में कोयला भेजा जाता है। उन्हीं मजदूरों के कॉलोनियों में 30- 30 घंटे बिजली नहीं रहना प्रबंधीय कुव्यवस्था को दर्शाता है। श्रमिक नेता सोनू पांडेय का कहना है कि दोनों सीसीएल कालोनियों में केडीएच सब स्टेशन से बिजली सप्लाई होती है। केडीएच लाइन में यदि फॉल्ट होती है तो चुरी लाइन को दुरुस्त करने में काफी समय लग जाता है। ऐसे स्थिति में लोगों को सुचारू से बिजली नहीं मिल पाती ही। उन्होंने चुरी परियोजना सब स्टेशन से ही दोनों जगहों के कॉलोनीयो बिजली सफ्लाई व्यवस्था करने की मांग किया है।
मौके पर मनीष कुमार, सोनू पांडे, गंभीरा सिंह, सुदेश पासवान, कयामुद्दीन अंसारी, मिथिलेश कुमार, गोविंद चंद्र महतो, शिव पासवान सहित सभी कामगार मौजूद थे।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular