Thursday, May 2, 2024
spot_img
Homeधर्म-कर्मराशिफल10 अगस्त राशिफल: जानिए क्या कहते हैं आज आपके सितारें

10 अगस्त राशिफल: जानिए क्या कहते हैं आज आपके सितारें

श्री शुभ सम्बत् 2078 शक 1943 सूर्य दक्षिणायन, उत्तर गोल, वर्षा ऋतु, श्रावण मास शुक्लपक्ष, तिथि द्वितीया ।।
पराःशक्ति ज्योतिष केन्द्र की प्रस्तुति :- आज का हृषिकेश पञ्चाड्ग
10 अगस्त 2021 दिन
मंगलवार तिथि- द्वितीया सायं 06बज० 03 मिनट तक, इसके बाद तृतीया तिथि नक्षत्र मघा प्रातः 10:52 तक उपरांत पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा ।।
परिघ योग रात्रि 10:21 बजे तक तदुपरान्त शिव योग ।।
वालव करण 02 घटी 09 कौलव उपरि वव 31 घटी 26 पल तक ।।
चन्द्रमा सिंह राशि मे रहेगा ।।
औदायिक योग में :- कालदण्ड योग प्रातः 10:52 तक रहेगा उपरान्त धूम्र योग ।।
सूर्योदय/सूर्यास्त, चन्द्रोदय/चन्द्रास्त जाने ।।
सूर्योदय 5:29 बजे प्रातः
सूर्यास्त -6:31 बजे सायं
चंद्रमा का समय और राशि
चन्द्रोदय -रात्रि 06:31 बजे ।
चन्द्रास्त – 08:08 बजे रात्रि ।
अशुभ का समय
यमगण्ड – प्रातः 9:18 बजे से 10:55 तक ।
कुलिक मध्याह्न 12:32 बजे से 2:08 तक ।
दुर्मुहूर्त- प्रातः 08:40 बजे से 09:31 तक, 11:25 से 12:10 तक ।
वर्ज्यम् -सायं 05:46 बजे से 07:20 तक ।
शुभ काल
अभिजित मुहूर्त  मध्याह्न 
12:06 बजे से 12:58 तक ।
अमृत काल -प्रातः 07:28 बजे से 09:04 तक । रात्रि 03:13 बजे से 04:48 तक ।
ब्रह्म मुहूर्त – रात्रि 04:28 बजे से 05:16 तक ।
भगवान  शिव जी की उपासना के साथ आज माता भगवती जी की स्तुति करें। आज व्रत के साथ वस्त्र दान का भी बहुत महत्व है। आज रुद्राभिषेक करें व दुर्गासप्तशती का पाठ करें। आज महामृत्युंजय मंत्र के जप का अनन्त पुण्य है। आज सोमवार है। आज महामृत्युंजय मंत्र के जप का दिवस है ।
गंडमूल आज मघा नक्षत्र के चलेगे जो प्रातः 10:52 बजे तक ही रहेंगे ।।
राहुकाल :-
अपरान्ह 03 बजकर 00 मिनट से 04 बजकर 30 मिनट तक ।
इस समय कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता हैं तथा यात्रा नंही करना चाहिए ।।

कष्ट निवारक उपाय :-
अकाल मृत्यु वो मरे, जो कर्म करे चाण्डाल का ।
काल उसका क्या बिगाड़े, जो भक्त हो महाकाल का ।।
 हर हर महादेव के साथ श्रावण मास के हर सोमवार को प्रदोष व्रत की तरह ही शिवलिंग बनाकर सायं पूजा करने वाला समस्त कामनाओं की सिद्धि स्वयं प्राप्त कर लेता है ।। शिव भक्तों के द्वारा कांवर चढाना, रुद्री पाठ द्वारा रुद्राभिषेक करना, रोग बाधा की शान्ति के लिए महामृत्युञ्जय जप आदि के आयोजन सिद्धप्रद होगें ।।
भगवान शिव अपने मस्तक पर चन्दमा धारण किये हुए हैं. घर में माता की बीमार होना, घर के जल स्रोतों का सूख जाना, घर में चंद्र दोष होने का संकेत है. यही नहीं मानसिक रोगों का होना भी चंद्र दोष होता है ऐसे में सावन या हमेशा सोमवार के दिन व्रत रखकर चंद्र पूजन करना चाहिए. इससे चंद्रमा शुभ होते है ।।
मातायें अपने सौभाग्य के रक्षार्थ व कन्याये भी अपनी शादी में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए कल मंगलवार को मंगला गौरी का व्रत करेगी ।।

देखे आज का राशिफल

मेष राशिफल

वर्क प्लेस पर किए गए प्रयास आने वाले दिनों में आपकी सफलता और प्रगति में योगदान करेंगे. पारिवारिक जीवन सुखमय और आनंददायक रहेगा. प्रेमियों के मध्य कुछ मनमुटाव हो सकता है. आपमें से कुछ भौतिक वस्तु प्राप्ति पर खर्च करेंगे ।।

वृषभ राशिफल

यह आपके लिए बाधाओं और मुश्किल से निपटने के लिए एक कठिन समय है. मंगलवार के दिन वर्क प्लेस पर दूसरों की आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने से बचें. अपने लक्ष्यों को प्राथमिकता दें. दूसरों से उपहार प्राप्त करने का यह अच्छा समय है ।

मिथुन राशिफल

इस अवधि में आर्थिक रूप से संपन्न रहेंगे. आपका सम्मान होगा तथा ख्याति बढे़गी. व्यापार का विस्तार भी हो सकता है. आपकी मेहनत रंग लाएगी. आपकी मेहनत का फल मिलेगा. जीवन साथी साथ आनंददायी समय बीतेगा. परिवार के सदस्यों से संबंध मधुर रहेंगें ।

कर्क राशिफल

आप व्यवसायिक रूप से बहुत सफल होंगे, और आपका नाम और प्रसिद्धि व्यापक होगी. आप अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेंगे और आपका आत्मविश्वास भी काफी बढ़ जाएगा. आप अपने वरिष्ठों और सहकर्मियों का ध्यान समान रूप से आकर्षित करेंगे।

सिंह राशिफल

नौकरीपेशा जातक मंगलवार को अधिक बोझ महसूस कर सकते हैं. व्यापारी एवं व्यवसायी वर्ग अपने कदम विश्वास के साथ आगे बढ़ाएं.  किन्तु, आक्रामकता से बचें. असुरक्षा की भावना को न पनपने दें. कार्यस्थल पर में वाद-विवाद में न उलझें ।।

कन्या राशिफल

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणामों वाला साबित होगा. इस समय आप थोड़े चिंतित हो सकते हैं. आप अनावश्यक जटिलताओं में फंस सकतें हैं, और आपको चल रही परियोजनाओं में बाधाओं का भी सामना करना पड़ सकता है. वित्तीय मुद्दों को हल करने में भी कुछ समय लग सकता है।

तुला राशिफल

पारिवारिक-जीवन में अस्थिरता रह सकती है. आपका अपने माता-पिता के साथ कुछ वैचारिक मतभेद हो सकता है. प्रेम संबंधों के लिए समय शुभ है. नौकरीपेशा जातक कठिन परिश्रम से अपने वरिष्ठों को संतुष्ट कर सकते हैं ।

वृश्चिक राशिफल

बिना सूची और बजट के कभी भी खरीदारी करने न जाएं. कूपन और छूट के लिए देखें क्योंकि वे एक बड़ा अंतर ला सकते हैं. कोई सहकर्मी मंगलवार के दिन आपकी टेंशन का कारण बनेगा ।

धनु राशिफल

आप में से कुछ के लिए आर्थिक एवं व्यापारिक रूप से लाभदायक यात्राएं संभव हैं. आपके लिए यह सुखद अनुभव रहेगा. आत्मविश्वास एवं स्फूर्ति से परिपूर्ण आप अच्छा मुनाफा कमाएंगे. प्रेमियों को प्रेम संबंधों में आई गलतफहमी का सामना सामान्य से अधिक साहस और कुशलता के साथ करना होग ।

मकर राशिफल

आप अपने मन की बात पारिवारिक सदस्यों से कह पाएंगे. इस बार अपने चातुर्य से आप उनसे मदद प्राप्त कर पाएंगे. छात्रों और श्रमिक वर्ग के लिए मंगलवार का दिन शुभ नहीं है. किन्तु आपको अपने लक्ष्यों और महत्वाकांक्षाओं की प्राप्ति के प्रति गतिशील रहना चाहिए ।

कुंभ राशिफल

आप सभी गतिविधियों में चमकेंगे और इसे शीर्ष करने के लिए भाग्य आपका समर्थन करेगा. नौकरीपेशा जातकों के लिए कोई विशेष कार्य सफलता प्रदान कर सकता है. विदेशी संपर्क वाले लोगों को कुछ अचानक लाभ मिलेगा और यात्रा भी हो सकती है ।

मीन राशिफल

पैसा कमाना कभी आसान नहीं रहा है. गारमेंट का काम करने वालों को सतर्कता बरतनी होगी, नुकसान हो सकता है. अपने बॉस और अपने सहकर्मियों को दिखाएं कि आप वास्तव में कितने मेहनती कार्यकर्ता हैं. आलोचना को दिल से न लें, बल्कि उससे सीखें ।

शिव के प्रभावशाली मंत्र: ।
-पंचाक्षरी मंत्र
ॐ नम: शिवाय।
ये भगवान शिव का पंचाक्षरी मंत्र कहलाता है। कहते हैं कि इस मंत्र का श्रद्धापूर्वक जाप करने से जीवन के सभी संकटों से मुक्ति मिल जाती है।
महामृत्युंजय मंत्र
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
भगवान शिव का महामृत्युंजय मंत्र अकाल मृत्यु की बाधा से मुक्ति दिलाता है। कहते हैं कि जिस व्यक्ति की कुण्डली में अकाल मृत्यु योग बना हो, उसे महामृत्युंजय जप कराना चाहिए।
-शिव गायत्री मंत्र
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात्।
इस मंत्र का जाप करने से सुख, समृद्धि तथा एश्वर्य की प्राप्ति होने की मान्यता है।
श्रावण मास के शुक्लपक्ष एवं किसी भी महीने मे पित्र शांति, सहित सभी प्रकार की समस्या के निवारण हेतु जप, पूजन, कथा आदि कराने के लिए
88000 ऋषियों की तपोभूमि नाभि गया, पृथ्वी के अष्टम बैकुण्ठ नैमिषारण्य धाम मे महामृत्युञ्जय जप, शिव- पुराण व रुद्राभिषेक सहित सन्त -ब्राह्मण भोज (भण्डारा) आदि कराने के लिए शीघ्राति शीघ्र सम्पर्क करे ।
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷ ÷÷÷÷÷
परा:शक्ति ज्योतिष केन्द्र
एवं कोचिंग सेंटर
निकट :- सहगल इन्टर कालेज, रामा आश्रम, हनुमत धाम – वार्ड नं-1, गंज बाजार,
नैमिषारण्य धाम, सीतापुर, उत्तर प्रदेश -भारत
प्रिय अभिभावक बन्धुओ,
क्या आप अपने बच्चों को ज्योतिष, वास्तु, कर्मकांड, संगीत के साथ श्रीमद् भागवत, गीता, देवी भागवत, राम- कथादि सीखना चाहते है तो शीघ्रातिशीघ्र हमारे कोचिंग सेंटर में सम्पर्क करें :-
(1) आनलाईन सेवा में आपका स्वागत है :-
ज्योतिष सीखने वाले छात्र छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर !!

(2) जो छात्र/ छात्राएँ नैमिषारण्य धाम में रहकर क्लास करना चाहते हैं वह शीघ्र सम्पर्क कर सकते हैं, स्थान सीमित है ।।

पराःशक्ति ज्योतिष केन्द्र में कुंडली विचारने परामर्श के लिए 501/-रु० की दक्षिणा एकाउंट नंबर 32602428345 तथा ‍‌ IFSC : SBINOOO1149 स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा सण्डीला जिला हरदोई में देकर ही सम्पर्क कर सकते हैं ।
हस्तलिपि कुंडली भृगुसंहिता पर आधारित व लाल किताब से बनवाने के लिए 1100/-रुपये की छोटी कुण्डली व 2100/- रुपये की बडी कुण्डली सप्तवर्गी दक्षिणा देकर बनवा सकते है ।जिसका आकार कापी या लम्बी पन्ने पर बनायीं जाती हैं।

आनलाईन शादी मिलान की या शादी की तारीख निकलवाने के लिए 151/- की दक्षिणा देकर मिलान करवा सकते है ।।

आचार्य बृजकुमार दीक्षित
पराःशक्ति साधक
यंत्र मंत्र तंत्र वास्तु ज्योतिष कर्मकाण्ड विशेषज्ञ

पराःशक्ति मण्डल में जुड़ने के लिए आनलाईन संपर्क करें ।

व्हाटसप नं०9369802511
चलभाष नं० 9453369025
देवपुरी नैमिषारण्य धाम सीतापुर व लखनऊ ।।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular