Tuesday, April 30, 2024
spot_img
Homeधर्म-कर्मराशिफल12 अगस्त राशिफल: जानिए क्या कहते हैं आज आपके सितारें

12 अगस्त राशिफल: जानिए क्या कहते हैं आज आपके सितारें

श्री शुभ सम्बत् 2078 शक 1943 सूर्य दक्षिणायन, उत्तर गोल, वर्षा ऋतु, श्रावण मास शुक्लपक्ष, तिथि चतुर्थी ।।
पराःशक्ति ज्योतिष केन्द्र की प्रस्तुति :- आज का हृषिकेश पञ्चाड्ग
12 अगस्त 2021 दिन
गुरुवार तिथि- चतुर्थी अपरान्ह 03 बज० 34 मिनट तक, इसके बाद पंचमी तिथि नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी प्रातः 10:05 तक उपरांत हस्त नक्षत्र रहेगा ।।
सिद्ध योग सायं 06:12 बजे तक तदुपरान्त साध्य योग ।।
विष्टि करण 52 घटी 53 उपरि वव करण 28 घटी 47 पल तक ।।
चन्द्रमा कन्या राशि मे रहेगा ।।
औदायिक योग में :- मातंग योग प्रातः 10:05 तक रहेगा उपरान्त राक्षस योग ।।
सूर्योदय/सूर्यास्त, चन्द्रोदय/चन्द्रास्त जाने ।।
सूर्योदय 5:3 बजे प्रातः
सूर्यास्त -6:29 बजे सायं
चंद्रमा का समय और राशि
चन्द्रोदय -रात्रि 06:29 बजे ।
चन्द्रास्त – 09:19 बजे रात्रि ।
शुभ मुहूर्त-
अभिजित :-
मध्यान्ह-11:47 बजे से 12:55 तक ।।
विजय मुहूर्त :-
अपरान्ह 02:49 बजे से 03:32 तक ।।
गोधुली मुहूर्त :-
सायं 07:11 बजे से 07:29 तक ।।
आज वैनायकी गणेश चतुर्थी व्रत है ।।
कल शुक्रवार को नाग पंचमी (गुडिय़ा) हैं । आज के दिन कालसर्प की शांति का विशेष. महत्व हैं ।।
विशेष अशुभ मुहूर्त :-
राहुकाल :-
अपरान्ह 01 बजकर 30 मिनट से 03 बज
कर 00 मिनट तक ।
इस समय कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता हैं तथा यात्रा नंही करना चाहिए ।।

कष्ट निवारक उपाय

अकाल मृत्यु वो मरे, जो कर्म करे चाण्डाल का ।
काल उसका क्या बिगाड़े, जो भक्त हो महाकाल का ।।
 हर हर महादेव के साथ श्रावण मास के हर सोमवार को प्रदोष व्रत की तरह ही शिवलिंग बनाकर सायं पूजा करने वाला समस्त कामनाओं की सिद्धि स्वयं प्राप्त कर लेता है ।। शिव भक्तों के द्वारा कांवर चढाना, रुद्री पाठ द्वारा रुद्राभिषेक करना, रोग बाधा की शान्ति के लिए महामृत्युञ्जय जप आदि के आयोजन सिद्धप्रद होगें ।।
भगवान शिव अपने मस्तक पर चन्दमा धारण किये हुए हैं. घर में माता की बीमार होना, घर के जल स्रोतों का सूख जाना, घर में चंद्र दोष होने का संकेत है. यही नहीं मानसिक रोगों का होना भी चंद्र दोष होता है ऐसे में सावन या हमेशा सोमवार के दिन व्रत रखकर चंद्र पूजन करना चाहिए. इससे चंद्रमा शुभ होते है ।।
मातायें अपने सौभाग्य के रक्षार्थ व कन्याये भी अपनी शादी में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए कल मंगलवार को मंगला गौरी का व्रत करेगी ।।

देखे आज का राशिफल

मेष राशिफल

अपनी योजनाओं को पूर्ण रूप से क्रियान्वित किया जा सकता है और यह आपको लाभदायक परिणाम दे पाएंगी, नौकरीपेशा जातक कार्यस्थल पर अपने कार्य और कर्तव्यनिष्ठा के लिए उचित प्रशंसा और सम्मान प्राप्त कर सकते हैं ।।

वृषभ राशिफल

व्यावसायिक सन्दर्भ में महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की जा सकती हैं, अगर आप उच्च अध्ययन या नौकरी के लिए विदेश जाना चाहते हैं तो आप निराश नहीं होंगे, यदि पैतृक संपत्ति के संबंध में कोई मामला लंबित है तो यह आपके पक्ष में तय किया जाएगा ।।

मिथुन राशिफल

आपको अपने गुप्त शत्रुओं द्वारा बनाई गई कुछ छोटी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, अधिकारियों के साथ व्यवहार करते समय आपको सावधान रहना चाहिए और उनका विरोध करने से बचें, व्यवसायिक सन्दर्भ में कुछ नवीन परिवर्तन हो सकते हैं।

कर्क राशिफल

साहित्य, कला, लेखन, संगीत, फिल्मों या खेल जैसे रचनात्मक क्षेत्रों से जुड़े लोगों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के अवसर मिलेंगे और आकर्षक सौदे हाथ लग सकते हैं, आप स्वयं के लिए यश और कीर्ति भी अर्जित कर पाएंगे ।।

सिंह राशिफल

व्यावसायिक सन्दर्भ में आशावादी दृष्टिकोण के साथ कार्यस्थल पर आप बहुत ऊर्जावान रहेंगें, आप अपने व्यवहार में अत्यधिक सफल होंगे और ग्राहकों के साथ स्थाई संबंध बनाएंगे, आप अपनी योग्यता को साबित करने के लिए बेहतर अवसरों का सुचारू रूप से लाभ उठाएंगे ।।

कन्या राशिफल

आपके प्रयास फल देंगे और आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, आप एक नई साझेदारी या एसोसिएशन में प्रवेश कर सकते हैं, आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा और आप कुछ महत्वपूर्ण कनेक्शन स्थापित कर पाएंगे ।।

तुला राशिफल

व्यावसायियों को नए रुझान और रास्ते मिलेंगे, जो उनकी नकदी में वृद्धि करेंगे, आपकी वित्तीय स्थिति बहुत मजबूत होगी, आपको धन संबंधी मामलों में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे, आपकी बचत आपके परिवार के लिए लाभकारी साबित होगी ।।

वृश्चिक राशिफल

आप अपनी कुछ योग्यता के अनुरूप पुरस्कार या तरक्की हासिल कर सकतें हैं, शादी-ब्याह या किसी और आयोजन में शिरकत करने की संभावना भी है, अगर आप फिर विदेश-यात्रा के बारे में सोच रहे हैं तो जल्दी ही इस दिशा में क़दम उठाएं ।।

धनु राशिफल

आपको कई वित्तीय फ़ायदे हो सकते हैं, आप असीम दौलत के मालिक बन सकते हैं, आय के नए स्रोत बनेंगे, व्यवसायिक सन्दर्भ में अच्छा वक़्त है, परिणाम आपके पक्ष में आएगा, आपकी निजी ज़िन्दगी में सब कुछ बढ़िया रहेगा ।।

मकर राशिफल

यह अधिक अनुकूल अवधि नहीं है. स्वास्थ्य के सन्दर्भ में आप कुछ पुरानी बीमारियों से प्रभावित हो सकतें हैं या आपको कुछ दर्द सहना पड़ सकता है, गुप्त समस्याएं और मलत्याग मार्ग की रुकावट आपको बीमार कर सकती है।

कुंभ राशिफल

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वालों के लिए गुरुवार का दिन मिश्रित परिणामदायक हो सकता है, व्यवसायिक कार्यों में कुछ अनावश्यक तनाव उत्पन्न हो सकता है, जिसके कारण आपका मन थोड़ा विचलित हो सकता है, प्यार करने वालों के लिए यह समय सहयोगी है ।।

मीन राशिफल

आपकी लोकप्रियता अपने चरम पर होगी और आप दूसरों पर अधिक प्रभाव डालेंगे, यदि आप अधिकारियों के साथ टकराव से बचें रहें तो आप व्यवसायिक क्षेत्र में अच्छी प्रगति कर सकते हैं. आपके दुश्मन आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे ।।

शिव के प्रभावशाली मंत्र:
-पंचाक्षरी मंत्र
ॐ नम: शिवाय।
ये भगवान शिव का पंचाक्षरी मंत्र कहलाता है। कहते हैं कि इस मंत्र का श्रद्धापूर्वक जाप करने से जीवन के सभी संकटों से मुक्ति मिल जाती है।
महामृत्युंजय मंत्र
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
भगवान शिव का महामृत्युंजय मंत्र अकाल मृत्यु की बाधा से मुक्ति दिलाता है। कहते हैं कि जिस व्यक्ति की कुण्डली में अकाल मृत्यु योग बना हो, उसे महामृत्युंजय जप कराना चाहिए।
-शिव गायत्री मंत्र
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात्।
इस मंत्र का जाप करने से सुख, समृद्धि तथा एश्वर्य की प्राप्ति होने की मान्यता है।
श्रावण मास के शुक्लपक्ष एवं किसी भी महीने मे पित्र शांति, सहित सभी प्रकार की समस्या के निवारण हेतु जप, पूजन, कथा आदि कराने के लिए
88000 ऋषियों की तपोभूमि नाभि गया, पृथ्वी के अष्टम बैकुण्ठ नैमिषारण्य धाम मे महामृत्युञ्जय जप, शिव- पुराण व रुद्राभिषेक सहित सन्त -ब्राह्मण भोज (भण्डारा) आदि कराने के लिए शीघ्राति शीघ्र सम्पर्क करे ।
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷ ÷÷÷÷÷
परा:शक्ति ज्योतिष केन्द्र
एवं कोचिंग सेंटर
निकट :- सहगल इन्टर कालेज, रामा आश्रम, हनुमत धाम – वार्ड नं-1, गंज बाजार,
नैमिषारण्य धाम, सीतापुर, उत्तर प्रदेश -भारत
प्रिय अभिभावक बन्धुओ,
क्या आप अपने बच्चों को ज्योतिष, वास्तु, कर्मकांड, संगीत के साथ श्रीमद् भागवत, गीता, देवी भागवत, राम- कथादि सीखना चाहते है तो शीघ्रातिशीघ्र हमारे कोचिंग सेंटर में सम्पर्क करें :-
(1) आनलाईन सेवा में आपका स्वागत है :-
ज्योतिष सीखने वाले छात्र छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर !!

(2) जो छात्र/ छात्राएँ नैमिषारण्य धाम में रहकर क्लास करना चाहते हैं वह शीघ्र सम्पर्क कर सकते हैं, स्थान सीमित है ।।

पराःशक्ति ज्योतिष केन्द्र में कुंडली विचारने परामर्श के लिए 501/-रु० की दक्षिणा एकाउंट नंबर 32602428345 तथा ‍‌ IFSC : SBINOOO1149 स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा सण्डीला जिला हरदोई में देकर ही सम्पर्क कर सकते हैं ।
हस्तलिपि कुंडली भृगुसंहिता पर आधारित व लाल किताब से बनवाने के लिए 1100/-रुपये की छोटी कुण्डली व 2100/- रुपये की बडी कुण्डली सप्तवर्गी दक्षिणा देकर बनवा सकते है ।जिसका आकार कापी या लम्बी पन्ने पर बनायीं जाती हैं।

आनलाईन शादी मिलान की या शादी की तारीख निकलवाने के लिए 151/- की दक्षिणा देकर मिलान करवा सकते है ।।

आचार्य बृजकुमार दीक्षित
पराःशक्ति साधक
यंत्र मंत्र तंत्र वास्तु ज्योतिष कर्मकाण्ड विशेषज्ञ

पराःशक्ति मण्डल में जुड़ने के लिए आनलाईन संपर्क करें ।

व्हाटसप नं०9369802511
चलभाष नं० 9453369025
देवपुरी नैमिषारण्य धाम सीतापुर व लखनऊ ।।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular