Saturday, May 4, 2024
spot_img
Homeधर्म-कर्मराशिफल4 जुलाई राशिफल: जानिए क्या कहते हैं आज आपके सितारें

4 जुलाई राशिफल: जानिए क्या कहते हैं आज आपके सितारें

आज के दिन की शुरुआत।।
नई आशा भविष्य के साथ ।।

श्री शुभ सम्बत् 2078 शक 1943 सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, ग्रीष्म ऋतु, आषाढ़ मास कृष्णपक्ष, तिथि दशमी ।।
पराःशक्ति ज्योतिष केन्द्र की प्रस्तुति :- आज का हृषिकेश पञ्चाड्ग
04 जुलाई, 2021 दिन रविवार , तिथि- दशमी रात्रि 08 बज० 46 मिनट तक, इसके बाद एकादशी तिथि नक्षत्र अश्विनी प्रात : 11:06 बजे तक उपरांत भरणी नक्षत्र।।
सुकर्मा योग अपराह्न
2 : 52 बजे तक तदुपरान्त धृति योग ।।
करण वणिज 06 घटी 46 पल तक, तदुपरि करण विष्टि 38 घटी 51 पल तक ।।
चन्द्रमा मेष राशि मे विचरण करेगा ।।
औदायिक योग :- आनंद प्रातः 11:06 बजे तक उपरांत कालदंड योग चलेगा ।।
मूल विचार :- आज सुबह 11:6 बजे से गण्डमूल समाप्त हो जायेगा ।।
सूर्योदय/सूर्यास्त, चन्द्रोदय/चन्द्रास्त जाने ।।
सूर्योदय – 5:14 AM
सूर्यास्त -6:46 PM
चंद्रमा का समय और राशि
चन्द्रोदय- 01:34 बजे रात्रि ।
चन्द्रास्त- प्रातः काल ।।
आज के शुभ मुहूर्तः
अभिजित मुहूर्त :-
सुबह 11 बजकर 43 म‍िनट से 12 बजकर 38 म‍िनट तक।
विजय मुहूर्त :-
दोपहर 02 बजकर 28 मिनट से 03 बजकर 24 मिनट तक।
निशिथकाल :-
रात को 11 बजकर 50 मिनट से 12 बजकर 31 मिनट तक।
रवि योग अगले दिन सुबह 5 बजकर 17 मिनट से 12 बजकर 8 मिनट तक।
आज के अशुभ मुहूर्तः
गुल‍िक काल :-
सुबह 07 बजकर 30 म‍िनट से 9 बजे तक।
यमगंड :-
दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से 4 बजकर 30 मिनट तक।
अशुभ काल :-
राहुकाल :-
सायं 04 बजकर 30 मिनट से 06 बजकर 00 मिनट तक। इस समय किसी भी प्रकार की यात्रा न करें और न ही कोई शुभ कार्य प्रारंभ करें ।

कष्ट निवारक उपाय :-

”ॐ घृणि: सूर्याय नम:” इस मंत्र से सूर्य को रोली डाल कर अर्घ प्रतिदिन देने से पितृ शान्ति होती है । घी गुड रखकर गाय को खिलाने से समस्त पीड़ा का नाश होता है।
आज के दिन हनुमान जी को तिल के तेल मे चमेली का तेल मिलाकर अखण्ड दीप लगाकर बजरंग बाण रोज सुबह शाम पढने से सारे कष्ट दूर हो जायेगे ।।

मेष राशिफल

कोई शुभ समाचार मिलने से घर में खुशियों का माहौल बनेगा। इस राशि के विवाहितों के लिए दिन अच्छा रहेगा । सोशल मीडिया पर किसी पुराने दोस्त से बात हो सकती है । आपके दिये हुए उपहार से जीवनसाथी प्रसन्न होंगे । ऑफिस में आपको किसी नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी मिल सकती है । आपको पैसों के लेन-देन से बचना चाहिए । 

वृषभ राशिफल

आपका दिन खुशनुमा रहेगा। आप खुद को सेहतमंद महसूस करेंगे। आपको अपनी मेहनत का फल भी अवश्य मिलेगा। बिजनेस में मिले नए कॉन्टैक्ट से आपको फायदा होगा। कुछ लोगों को आपकी उदारता पसंद आयेगी। ऑफिस में सहकर्मी आपकी मदद के लिये तैयार खड़े रहेंगे। छात्रों को जल्द ही बड़ी सफलता हासिल होगी। आपका आर्थिक भी पक्ष मजबूत रहेगा।

मिथुन राशिफल

आपके जीवन में नया बदलाव हो सकता है। अगर आप कला के क्षेत्र से जुड़े हैं, तो आपको तरक्की के कई नये रास्ते खुले नजर आएंगे। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन फेवरेबल है। आपको किसी समस्या को सुलझाने का तुरंत रास्ता मिल सकता है। आपको अपने सीनियर्स का भी सहयोग प्राप्त हो सकता है। जीवनसाथी आपकी भावनाओं का सम्मान करेंगे। आपके साथ सब अच्छा होगा। 

कर्क राशिफल

आप पर काम का बोझ ज्यादा हो सकता है, जिसकी वजह से आप थकान महसूस करेंगे। किसी काम में अनुभवी की राय आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है। जीवनसाथी के साथ अपने रिश्तों को लेकर आप ज्यादा ही भावुक हो सकते हैं।  कारोबार में आपको फायदा हो सकता है, लेकिन आपको अपने खर्चों पर कंट्रोल बनाकर रखना चाहिए। किसी काम के लिए माता-पिता से ली गई सलाह आपके लिए बेहतर रहेगा।

सिंह राशिफल

आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आप किसी पारिवारिक समारोह में जा सकते हैं। इसके अलावा अपने रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए आज आपको कोशिश करनी पड़ सकती है। आपका कॉन्फिडेंस बढ़ा हुआ रहेगा। सीनियर्स आपके किसी काम से खुश हो सकते हैं। आपके सेहत में थोड़ी गिरावट हो सकती है। नौकरी के क्षेत्र में आपको फायदा हो सकता है। जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं।

कन्या राशिफल

आपका दिन शानदार रहेगा। ऑफिस में काम को पूरा करने में पूरी तरह से आप सक्षम होंगे। इस राशि के लॉ की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए दिन बहुत बढ़िया रहेगा। किसी सीनियर्स वकील के साथ इंटरर्नशिप करने का मौका मिलेगा। करियर में आप नए आयाम स्थापित करेंगे। आप जिससे भी मदद की उम्मीद करेंगे, उससे मदद मिल जायेगी।  आपको सभी काम में सफलता हासिल होगा।

तुला राशि

आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। जीवनसाथी के साथ कहीं हील स्टेशन पर घूमने की प्लांनिग कर सकते हैं। किसी काम में अनुमान से ज्यादा ही मेहनत और समय लग सकता है। आप रिश्तों में सुधार लाने की कोशिश कर सकते हैं। कोई भी फैसला आपको सोच-समझ कर लेना चाहिए। आपके कुछ खास कामों में रूकावट आ सकती है, लेकिन परिवार के लोगों से आपको सहयोग मिलेगा। आपके साथ सब अच्छा होगा।

वृश्चिक राशिफल

आपका दिन अच्छा रहेगा। रूका हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना है। आप नये काम करने की सोच सकते हैं। आपका मन पूजा-पाठ में अधिक लग सकता है। आपका कोई नया दोस्त बन सकता है। किसी कठिन परिस्थिति में आपको कुछ लोगों से मदद मिल सकता है। आपके भौतिक सुख-साधनों में बढ़ोतरी होगी। बिजनेस के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती हैं, आपकी यात्रा सुखद भी रहेगी।

धनु राशिफल

आपका दिन बेहतर रहेगा। आपको अचानक धन लाभ होगा। आपके कई योजनाएं समय से पूरी हो जायेंगी। आपके परिवार में ख़ुशी का माहौल बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको अच्छी-खासी सफलता मिलेगी। अपनी उर्जा से आप बहुत कुछ हासिल कर लेंगे। आर्थिक मामलों में आपको लाभ मिलेगा। भविष्य को बेहतर बनाने के लिए आप नये कदम उठायेंगे।बच्चे आपको गर्व करने की वजह देंगे।

मकर राशिफल

आपका दिन सामान्य रहेगा। आपको नये लोगों से थोड़ा संभलकर रहना चाहिए। किसी भी काम में बड़ों की सलाह लेना बेहतर रहेगा। बच्चे पढ़ाई के प्रति कुछ कम रूचि ले सकते हैं। बिजनेस में विरोधियों से आपको बचकर रहना चाहिए। ऑफिस में सीनियर आपके काम से खुश होकर आपको कुछ गिफ्ट कर सकते हैं। खुद को फिट रखने के लिए आपको योग करना चाहिए। आपकी सभी परेशानियां दूर होगी। 

कुंभ राशिफल

आप लोगों को अपनी बातों से सहमत करने में सफल होंगे। घर पर किसी रिश्तेदार के आने से परिवार में खुशी का माहौल बनेगा। आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे। परिवार के साथ बेहतर समय बीतेगा। सोचे हुए कुछ जरूरी काम पूरे होंगे।पूरे दिन आपके चेहरे पर प्रसन्नता बनी रहेगी। तकनीकी क्षेत्र के स्टूडेंट्स के लिए दिन फेवरेबल है। 

मीन राशिफल

आपका दिन घूमने-फिरने में बीत सकता है। आप परिवार वालों के साथ मनोरंजन के लिए कहीं ट्रिप पर जाने का प्लान बना सकते हैं। इस राशि के व्यापारी वर्ग को अचानक बड़ा धन लाभ हो सकता है। आप अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव ला सकते हैं। आपका पूरा ध्यान अपने करियर को आगे बढ़ाने पर रहेगा। किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करके आपको काफी अच्छा महसूस होगा।

1) आनलाईन सेवा में आपका स्वागत है :-
1-7-2021 से क्लास प्रारम्भ होगी ।
ज्योतिष सीखने वाले छात्र छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर !!
(2) जो छात्र/ छात्राएँ नैमिषारण्य धाम में रहकर क्लास करना चाहते हैं वह शीघ्र सम्पर्क कर सकते हैं, स्थान सीमित है ।।
विषय निम्न है :-
भृगुसंहिता पर आधारित हस्तलिखित जन्मपत्री बनना,
वास्तु शास्त्र, पूजा- कर्मकाण्ड, श्रीमद् भागवत श्रीमद्भगवद्गीता रामकथा, श्रीमद् देवीभागवत आदि सीखने के लिए संपर्क करें ।।
9369802511, 9453369025,

आचार्य बृजकुमार दीक्षित

पराःशक्ति साधक
यंत्र मंत्र तंत्र वास्तु ज्योतिष कर्मकाण्ड विशेषज्ञ

पराःशक्ति मण्डल में जुड़ने के लिए आनलाईन संपर्क करें ।

व्हाटसप नं०9369802511
चलभाष नं० 9453369025
देवपुरी नैमिषारण्य धाम सीतापुर व लखनऊ ।।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular