Sunday, May 5, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीमहिला बनाती घर संसार, दें सम्मान : डॉ. महुआ माजी

महिला बनाती घर संसार, दें सम्मान : डॉ. महुआ माजी

आज दिनांक 3 जुलाई 2021 को रांची रिवोल्ट – जनमंच की साप्ताहिक वर्चुअल बैठक संपन्न हुई , ध्यातव्य है रांची रिवोल्ट -जनमंच जनहित के मुद्दों पर लगातार बैठक कर आम जनता की समस्या और आवाज सरकार प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास कर रही, इसी क्रम में आज की बैठक का विषय वैश्विक आपदा काल में महिलाओं एवं छात्राओं की स्थिति पर आज की बैठक में विशिष्ट अतिथि, सुप्रसिद्ध समाजशास्त्री एवं झारखंड महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष, डॉ. महुआ माजी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा महिलाओं को आपदा को अवसर के रूप में समझना और बदलना जरूरी। डॉ. मांजी ने दीपिका कुमारी का उदाहरण देते हुए कहा झारखंड के लिए बेहद सम्मान की बात की एक बच्ची ने इस आपदा को अवसर के रूप में बदल कर झारखंड का नाम देश और दुनिया में रोशन किया। डॉ. माजी ने बताया महिलाओं को घर में उचित सम्मान मिलना चाहिए महिलाओं से ही घर और संसार का वातावरण सुंदर सुखद और सार्थक बनता है समाज की पहली नींव परिवार के रूप में महिलाओं से पढ़ती है, महिलाओं के साथ किसी भी कार्य स्थल पर लैंगिक असमानता नहीं होनी चाहिए, उन्हें भी समान वेतन मिले और समाज में भरपूर सहयोग और सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने छात्राओं की समस्या समझाते हुए कहा वर्चुअल क्लास के साथ साथ घर में काम – काज बढ़ने से काफी कठिनाई हो रही इसे हर परिवार को समझते हुए हमें उनका भी सहयोग करना चाहिए।

आज की बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने किया उन्होंने सभी राज्य और देशवासी से अपील करते हुए कहा वैक्सीन अवश्य लें और सभी सरकारी नियम निर्देशों का पालन करें। डॉ. बब्बू ने सभी जनप्रतिनिधियों से भी अपील की कि अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित करें। सुप्रसिद्ध गायिका मृणालिनी अखौरी ने एक सुंदर गीत सुनाया। आज की सभा के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विजय दत्त पिंटू ने किया।

आज की बैठक में मुख्य रूप से डॉ प्रणव कुमार बब्बू, विजय दत्त पिंटू, सुजाता भगत, रीना सहाय, अनुपमा प्रसाद, डॉ. रीना भारती, प्रीति सिन्हा, संजय अम्बष्ठ, डॉ. अनल सिन्हा , मुकेश कंचन, प्रमोद श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त किए साथ ही प्रो. विनिता सिंह, डॉ. सोनी सिंह, डॉ. राखी कुमारी, जयशंकर जयपुरियार,प्रियंका त्रिगुणैत, स्नेहा सिंह, सोनी पांडे, कुमकुम गौड़, शकुंतला सिंह, ऋषिका कुमारी, नूतन कुमारी,प्रीति दुबे, आनंद जालान, चंदन श्रीवास्तव, नदीम अख़्तर, विजय कुमार शुक्ला, पुष्पा कुमारी प्रजापति, पायल सोनी, डॉ. प्रकृति प्रसाद, साजली राणा, बुल्लू अखौरी,आलोक सिंह परमार, सुरज कुमार सिन्हा, प्रियंका सिन्हा, प्रियंका कुमारी, भव्या कुमारी, श्वेता सिंह, प्रतिमा अखौरी, सुनील टोप्पो, आफताब अली समेत 85 लोगों ने भाग लिया।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular