Tuesday, April 30, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीआजसू छात्र संघ ने CIT तथा RTC engineering कॉलेज के परीक्षा...

आजसू छात्र संघ ने CIT तथा RTC engineering कॉलेज के परीक्षा केंद्र होम सेंटर देने की मांग की

आजसू छात्र संघ के वरीय उपाध्यछ सौरभ शर्मा के नेतृत्व में CIT तथा RTC engineering कॉलेज के छात्र प्रतिनधि मंडल ने यूनिवर्सिटी में कुलपति , परीक्षा नियंत्रक आशीष कुमार झा एवंम कुलसचिव मुकुंदचंद्र मेहता से मिल कर ज्ञापन सौंपा एवंम 8th सेमेस्टर के परीक्षा का केंद्र अपने महाविद्यालय में ही देने की मांग रखी ।

जीसपर परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि कुलपति मैडम से मिलकर छात्रहित में फैसला लिया जाएगा। ज्ञात हो कि engineering कॉलेज में 8th semester का एग्जाम होने वाला है। छात्रों का कहना है कि दोनों कॉलेज की परीक्षा केंद्र एक दूसरे के कॉलेज में पड़ती है, दोनो कॉलजों की बीच की दूरी काफी ज्यादा है, यात्रा करके आने जाने में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है, बरसात की मौसम होने की वजह से भी यात्रा करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा , खास कर उन छात्राओं को जिनके पास परिवहन की सुविधा नहीँ है।

आजसू छात्र संघ इन तमाम परेशानियों को देखते हुए , यूनिवर्सिटी से मांग करती है, की दोनों कॉलेजों के परीक्षा केंद्र छात्रहित को ध्यान में रखते हुए होम सेन्टर में ही दिया जाय , जिससे किसी भी तरह की परेशानी का सामना नही करना पड़े ,और कोरोना संक्रमण का भी खतरा नही हो। विदित हो कि पिछले सत्र का परीक्षा केंद्र भी होम सेन्टर पर ही हुई थी ।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular