Tuesday, April 30, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीआजसू छात्र संघ का कांके प्रखंड सम्मेलन सम्पन्न, लोकेश महतो बने प्रखंड...

आजसू छात्र संघ का कांके प्रखंड सम्मेलन सम्पन्न, लोकेश महतो बने प्रखंड अध्य्क्ष

अखिल झारखंड छात्र संघ के कांके प्रखंड कार्यकर्ता सम्मेलन सुकुरहुट्टू स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में सम्पन हुआ । सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रूप में आजसू पार्टी के केन्द्रीय सदस्य रूपलाल महतो , कांके पश्चिमी के प्रखंड अध्यक्ष लाल अमन कुमार शाहदेव, मुख्य अतिथि के रूप में आजसू जिला प्रभारी गदाधर महतो एव विशिष्ट अतिथि आजसू के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज वर्मा, प्रदेश सचिव सह राँची जिला प्रभारी चेतन प्रकाश, ओम वर्मा, अजित कुमार उपस्थित हुए ।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए गदाधर महतो ने कहा कि राज्य सरकार कोविड के बहाने अपनी नाकामी को छुपा रही है , घोषणा पत्र में युवाओं से किये किए वादे पर आज तक एक कदम भी नही बढ़ पाई है हेमन्त सरकार। इस दौरान सरकार ने अगर कुछ किया है तो सिर्फ नौकरी छीनने का काम किया है। युवाओं से किये वादे पर सरकार को अपनी 02 वर्ष की उपलब्धि बतानी चाहिए । सरकार नियुक्ति वर्ष में युवाओं को कितनी नौकरी दी । आजसू सरकार द्वारा किये गए वादाखिलाफी को लेकर छात्र छात्राओं एवं युवाओं के बीच जाएगी, युवाओं को साथ लेकर आंदोलन का विगुल फूंकेगी ।

सम्मेलन को नीरज वर्मा ,ओम वर्मा ,राजकिशोर महतो आदि ने भी संबोधित किया ।
सम्मेलन कि अध्यक्षता कमलेश महतो एव संचालन दीपक दुबे ने किया। धन्यवाद ज्ञापन राहुल तिवारी ने किया।

सम्मेलन के दौरान प्रखंड कमिटी के गठन किया गया जो निम्न है:-
अध्यक्ष- लोकेश महतो ,उपाध्यक्ष- सादाम अंसारी, विनोद महतो , धंनजय उरांव, पवन जयसवाल, शशि कुमार, महासचिव- ऋषि राज केशरी, सचिव- प्रीतम कुमार, जयंत कुमार, प्रदीप लोहार, सोनू उरांव, अरमान खान, महेंद्र उरांव, राजेन्द्र उरांव, सह सचिव- प्रीतम कुमार, कोषाध्यक्ष- ऋषि कुमार, सह कोषाध्यक्ष- राजेंद्र उरांव , अनूप उरांव , प्रवक्ता- अरबाज खान , मीडिया प्रभारी- शुभम पांडे , संगठन सचिव- कार्तिक कुमार सिंह को मनोनीत किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से आजसू पार्टी के रांची जिला के सदस्य अमित महतो, आजसू पार्टी के कांके प्रखंड सचिव सुरेंद्र महतो, उपाध्यक्ष दीपक साहू , संगठन सचिव मुर्तजा खान, आजसू छात्र संघ रांची विश्वविद्यालय के इकराम उल अंसारी, अभिषेक झा, अभिषेक शुक्ला एवं आजसू के सक्रिय समर्थक उपस्थित थे।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular