Tuesday, April 30, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीमिसिर गोन्दा कॉंके रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय (नीचे बस्ती ) के समीप...

मिसिर गोन्दा कॉंके रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय (नीचे बस्ती ) के समीप बिरसा जन कल्याण समिति के द्वारा दो युवा फुटबॉल टीम के खिलाडियो के बीच जर्सी का वितरण किया गया

बिरसा विकास जनकल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल उराँव ने कहा की आज भाग दौड़ भरी जिन्दगी में आज के युवा पीढ़ी खेल के प्रति कमजोर होते जा रहे है कारण खेल का सामग्री ना होना। गरीब तबके के होनहार खिलाड़ी खेल सामग्री नही होने के कारण अपना अभ्यास त्याग देते है।वैसे खिलाड़ीयो को मैंने जर्सी देकर उनका हौसला बढ़ाने का काम किये है ताकि खेल के प्रति हमेशा जागरूक रहे और नशापान से दुर रहे।
समिति के महासचिव कृष्णा उराँव ने कहां की आज खेल के क्षेत्र में हमारे आदिवासी खिलाड़ी राज्य से लेकर अन्तराष्ट्रीय स्तर तक पहूँच कर मैडल जीतकर राँची झारखण्ड का नाम रोशन कर रहे है।बस जरूरत है तो सिर्फ उनका हौसला बढ़ाने का ताकि निडर होकर अपने प्रतिभा दिखा सके।

मौके पर मुन्ना उराँव , मुकेश लकड़ा , आशीष लकड़ा , रावण उराँव , सुशांत उराँव , अमित लकड़ा , नितिन लिंडा , विनय बांडो इत्यादि लोग मौजूद थे।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular