Saturday, April 27, 2024
spot_img
Homeझारखंडहजारीबागहोमगार्ड अभ्यर्थियों के मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अंबा प्रसाद...

होमगार्ड अभ्यर्थियों के मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अंबा प्रसाद ने की मुलाकात

हजारीबाग:-जिला समादेष्टा कार्यालय की रक्षा वाहिनी हजारीबाग की ओर से होमगार्ड बहाली के लिए विज्ञापन संख्या 1/19 के तहत हजारीबाग जिले में गृह रक्षकों के नामांकन को लेकर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से मुलाकात किया|

विगत कुछ दिनों पूर्व हजारीबाग उपायुक्त के द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया में कथित धांधली को लेकर पूरी प्रक्रिया को निरस्त कर दिया था जिसके बाद होमगार्ड अभ्यर्थी लगातार कई दिनों से समाहरणालय गेट के समीप भूख हड़ताल में नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर धरना कर रहे थे|

विधायक अंबा प्रसाद ने मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से नियमानुसार सफल हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर रोजगार से जोड़ने को लेकर अनुरोध किया| उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी से कहा की अगर नियुक्ति प्रक्रिया में किसी भी तरह की गड़बड़ी या धांधली की गई हैं तो कुछ एक लोगों के द्वारा की गई है| इस तरह से सभी अभ्यर्थियों को इसका खामियाजा भुगतना ना पड़े इसलिए नियम अनुसार सफल हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाए| माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने पूरे मामले को ध्यान से सुनने के बाद कहा कि होमगार्ड अभ्यर्थियों के मामले को लेकर सरकार संवेदनशील है, जांच प्रक्रिया अंतिम चरण में है| कुछ दिनों में नियम पूर्वक सफल हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र यथाशीघ्र सौंपा जाएगा|

अंबा प्रसाद ने कहा कि लगभग 95% अभ्यर्थी जिन्होंने नियम पूर्वक परीक्षा पास की है उन सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिला कर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार संवेदनशील है, बाकी बचे 5% अभ्यर्थियों का जांच प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी|

हाल के दिनों में रद्द कर दी गई पंचायत सचिव नियुक्ति मामले को लेकर भी माननीय मुख्यमंत्री से अंबा प्रसाद ने चर्चा की| उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री से इस मामले को संज्ञान में लेकर नियुक्ति पत्र दिलाने को लेकर अनुरोध किया है उन्होंने पंचायत सचिव नियुक्ति रद्द मामले को लेकर अभ्यर्थियों के नाराजगी एवं आक्रोश को लेकर भी माननीय मुख्यमंत्री की ओर ध्यान आकृष्ट कराया|

RELATED ARTICLES

Most Popular