The Real Khabar

दिखाएं हम,सिर्फ सच्ची ख़बरें

सड़क दुर्घटना में मृत युवक के शोकाकुल परिजनों से विधायक अंबा प्रसाद ने किया मुलाकात

बड़कागांव:- दिन रविवार को बड़कागांव प्रखंड के चोपदार बलिया पंचायत निवासी सद्दाम हुसैन जी की सड़क दुर्घटना में आकस्मिक मौत हो गई थी जिसकी सूचना पाने पर विधायक तुरंत मृतक के निवास स्थान पहुंची पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन किया तथा शोकाकुल परिजनों से मुलाकात किया| इस दौरान उन्होंने परिवारजनों को दुख की असहनीय घड़ी में ढाढस दिलाते हुए हरसंभव मदद उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।

The Real Khabar