Monday, April 29, 2024
spot_img
Homeझारखंडदेवघरदेवघर (झारखंड) की नयी चित्रकला शैली है बैद्यनाथ पेंटिंग:- उपायुक्त

देवघर (झारखंड) की नयी चित्रकला शैली है बैद्यनाथ पेंटिंग:- उपायुक्त

नव वर्ष के अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री व पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय कुमार सिंह द्वारा स्थानीय चित्रकार श्री नरेन्द्र पंजियारा द्वारा शुरू की गई देवघर (झारखंड) की नई चित्रकला शैली बैद्यनाथ पेंटिंग से जुड़े टेबल कैलेंडर का विमोचन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने बैद्यनाथ पेंटिंग के माध्यम से बाबा मंदिर की स्थापना और इससे जुड़ी पूरी कहानी को अपने चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित करने की कला की सराहना करते हुए श्री नरेन्द्र पंजियारा बधाई और धन्यवाद ज्ञापित किया।

इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर एव देवघर नगर के इतिहास पर आधारित नरेंद्र पंजियारा जी के कैलेंडर ले विमोचन के दौरान कहा कि इनके द्वारा बनाया जाने वाला चित्र देवघर एवं बाबा मंदिर के इतिहास को दर्शाता हुआ एक यूनिक कला का संग्रहण है, जो कि काफी सराहनीय और अद्भुत है। ज्ञात हो कि मधुबनी पेंटिंग, जादू पटिया जैसे तमाम चित्रकारी कला के बारे में लोगों ने सुना और जाना होगा। वही बैद्यनाथ पेंटिंग के जरिए देवघर को एक नई पहचान दिलाने की कोशिश की जा रही है। अब देवघर की अपनी एक पहचान पेंटिंग के क्षेत्र में भी होगी मिथिला पेंटिंग के तर्ज पर बैद्यनाथ पेंटिंग की शुरुआत हो गई है। देवघर के प्रसिद्ध कलाकार नरेंद्र पंजियारा ने वैद्यनाथ पेंटिंग की परिकल्पना 2016 में की थी 2017 में सरकार की ओर से इन्हें फेलोशिप दिया गया।

इस दौरान उपरोक्त के अलावे जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, डीसी सेल के प्रतिनियुक्त अधिकारी सुश्री अमृता सिंह, सुश्री आस्था जोशी, श्री छप्पा किरण, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहीत कुमार विद्यार्थी, प्रोफेसर श्री रामनंदन सिंह, चैंबर ऑफ कॉमर्स से श्री आलोक मल्लिक, अमन अमिताभ आदि उपस्थित थे।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular