Friday, April 26, 2024
spot_img
Homeझारखंडदेवघरमहिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पत्ते से दोना...

महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पत्ते से दोना पत्तल बनाने वाली मशीन और 172 बास कारीगरों के परिवार को उन्नत उपकरण उपलब्ध कराया गया:- उपायुक्त

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार देवघर मे ग्रीन लाइव्लीहुड को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देवघर की महिलाओं को पत्ते से बने दोना पत्तल मशीन और 172 बास के कारीगरों के परिवार उन्नत उपकरण उपलब्ध कराए गए।

इसके अलावे दोना पत्तल मशीन उपलब्ध कराने के बाद जिला प्रसाशन के सहयोग से उन्हे मार्केट लिंकेज में सहायता दी गई और दिनांक 22/07/2022 को देवघर के सत्संग आश्रम से जोड़ा गया जिससे उनको पहला बड़ा ऑर्डर मिला। साथ ही आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने की दिशा में महिलयों को प्रोत्साहन मिला और दूसरी महिलयों के लिए ये एक सकारात्मक उदाहरण भी बन रही है। ज्ञात हो उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री की पहल पश्चात सभी के सहयोग से जिला प्रसाशन द्वारा देवघर जिला को प्लास्टिक एवं थर्मोकोल मुक्त बनाने की दिशा में लगातार सफल प्रयास किए जा रहा है। ज्ञात हो कि हैदराबाद इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के CSR प्रोजेक्ट के तहत कार्य किया जा रहा हैं

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular