Sunday, May 5, 2024
spot_img
Homeधर्म-कर्मराशिफल27 जुलाई राशिफल: जानिए क्या कहते हैं आज आपके सितारें

27 जुलाई राशिफल: जानिए क्या कहते हैं आज आपके सितारें

श्री शुभ सम्बत् 2078 शक 1943 सूर्य दक्षिणायन, उत्तर गोल, वर्षा ऋतु, श्रावण मास कृष्णपक्ष, तिथि चतुर्थी।।

पराःशक्ति ज्योतिष केन्द्र की प्रस्तुति :- आज का हृषिकेश पञ्चाड्ग
●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●
27 जुलाई, 2021 दिन मंगलवार तिथि-
चतुर्थी रात्रि 04 बज०07 मिनट तक, इसके बाद पंचमी तिथि नक्षत्र शतभिषा मध्यान्ह 12 बजकर 45 मिनट तक उपरांत नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद रहेगा ।।
शोभन योग रात्रि 01:41 बजे तक तदुपरान्त अतिगण्ड योग ।।
करण वव 27 घटी 09 पल तक, तदुपरि करण वालव 56 घटी 53 पल तक ।।
चन्द्रमा कुम्भ राशि मे विचरण करेगा ।।
औदायिक योग में :- मृत्यु योग मध्यान्ह 12/45 बजे तक रहेगा , तदुपरांत काण योग सूर्योदय तक ।।
सूर्योदय/सूर्यास्त, चन्द्रोदय/चन्द्रास्त जाने ।।
सूर्योदय 5:22 बजे प्रातः
सूर्यास्त -6:38 बजे सायं
चंद्रमा का समय और राशि
चन्द्रोदय – रात्रि 9:25 बजे ।
चन्द्रास्त – 05:22 बजे प्रातः ।
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
शुभ काल :-
अभिजित मुहूर्त–मध्याह्न 12:07 बजे से 12:59 मध्याह्न तक ।।
अमृत काल –रात्रि 02:35 बजे से 04:13 रात्रि तक ।।
ब्रह्म मुहूर्त –प्रातः 04:23 बजे से 05:11 बजे तक ।।
अशुभ काल :-
कुलिक – मध्याह्न 12:33 बजे से 2:11 बजे ।।
दुर्मुहूर्त –प्रातः 08:37 बजे से 09:29 बजे तक एवं रात्रि 11:28 बजे से रात्रि 12:11 बजे तकं ।
वर्ज्यम् –सायं 04:46 बजे से 06:24 बजे तक ।।
विशेष अशुभ समय :-
राहुकाल :-
प्रातः 03 बजकर 00 मिनट से 04 बजकर 30 मिनट तक ।
इस समय कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता हैं तथा यात्रा नंही करना चाहिए ।।

कष्ट निवारक उपाय

अकाल मृत्यु वो मरे, जो कर्म करे चाण्डाल का ।
काल उसका क्या बिगाड़े, जो भक्त हो महाकाल का ।।
 हर हर महादेव के साथ श्रावण मास के हर सोमवार को प्रदोष व्रत की तरह ही शिवलिंग बनाकर सायं पूजा करने वाला समस्त कामनाओं की सिद्धि स्वयं प्राप्त कर लेता है ।। शिव भक्तों के द्वारा कांवर चढाना, रुद्री पाठ द्वारा रुद्राभिषेक करना, रोग बाधा की शान्ति के लिए महामृत्युञ्जय जप आदि के आयोजन सिद्धप्रद होगें ।। तथा मातायें अपने सौभाग्य के रक्षार्थ व कन्याये भी अपनी शादी में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए कल मंगलवार को मंगला गौरी का व्रत करेगी ।।

देखे आज का राशिफल

मेष राशिफल

आज का दिन मिश्रित परिणामदायक रहेगा. आमदनी ठीक रहेगी, लेकिन बढ़ते खर्चों पर विराम लगाने में आप सफल नहीं हो पाएंगे. दिन-प्रतिदिन के कार्य सुचारू रूप से चलते रहेंगे. एक बड़े उद्यम में शामिल होने से पहले पर्याप्त पूछताछ करें. काम के लिए लंबी दूरी की यात्रा लाभदायक होगी. कुछ मामूली मुद्दों पर घरेलू मोर्चे पर तनातनी हो सकती है. घर पर कुछ धार्मिक समारोह मनाया जा सकता है ।।

वृषभ राशिफल

आज आपकी ऊर्जा का स्तर बेहतर रहेगा.जीवनसाथी के करियर में बदलाव आने से घर में खुशी का माहौल बनेगा.नए प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलेगा.आप अपने काम में सफल भी होंगे.माता-पिता का सहयोग भी बना रहेगा.शाम को उनके साथ किसी धार्मिक स्थल पर जायेंगे.किसी अपने से आपको बड़ी खुशखबरी मिल सकती है.इस राशि के छात्रों का आज पढ़ाई के प्रति रूझान बना रहेगा.आपके पास कुछ नई जिम्मेदारियां आ सकती हैं.सुबह उठकर धरती माँ को छूकर प्रणाम करें, घर में सुख-शांति बनी रहेग ।।

मिथुन राशिफल

मिथुन राशि के छात्रों को आज अधिक परिश्रम करना होगा. काम करने की ताकत और बातचीत बेहतर रहेगी. नए विचार दिमाग में आएंगे. प्रेम में इमोशन प्रभावी रहेगा. राजनीतिक क्षेत्र के लोगों के लिए समय पहले से अच्छा हो सकता है. यदि कोई गुमराह हो रहा है, तो आप उस पर नजर रख सकते हैं. घबराएं नहीं, ध्यान से समझकर समय रहते अवसर का लाभ उठायें. दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा. जीवन साथी की मीठी बातें आज आपको सुख देंगी ।।

कर्क राशिफल

आज का दिन नई योजनाओं और उपक्रमों के लिए बहुत अच्छा है. अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के इए आज का दिन शुभ है, भाग्य आपका पक्ष लेगा और आपके रुके हुए कार्य प्रगति करेंगे. आर्थिक रूप से आप अच्छा करेंगे और कुछ अतिरिक्त प्रयासों के साथ एक पुराना दिया गया ऋण भी वापिस प्राप्त कर सकते हैं. कोई भी निवेश करने से पहले किसी जानकार व्यक्ति की सलाह अवश्य लें. प्रतिद्वंद्वी आपको नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे. प्रेम संबंध सामान्य रहेंगे ।।

सिंह राशिफल

आज स्टूडेंट्स को मेहनत का बेहतर परिणाम हासिल हो पाएगा.आपको अपने काम पर पूरा फोकस रखना चाहिए. ऑफिस के किसी काम में आपको अधिक समय लग सकता है. कारोबार में आपको धन लाभ हो सकते हैं.किसी खास व्यक्ति से अचानक मुलाकात आपके करियर की दिशा को बदल सकती है.आपको रोजगार के उचित अवसर प्राप्त हो सकते हैं.किसी भी जरुरी काम में आपको जल्दबाजी करने से बचना चाहिए.शिवलिंग पर जल अर्पित करें, आपकी सभी परेशानियों का हल होगा ।।

कन्या राशिफल

आज आपको अपनी पुरानी दोस्ती वापस मिल सकती है लेकिन इसके लिए पहला कदम आपको ही बढ़ाना होगा. जिस पहचान और पुरस्कार की उम्मीद आप कर रहे थे, वह बाद के लिए टल सकती है और आपको हताशा का सामना करना पड सकता है. सरकारी क्षेत्र के अटके कार्य फिर से चल पड़ेंगे. खर्च थोड़ा संभल कर करें. आज आप काम में अधिक व्यस्त रहें. इससे आपको शारीरिक थकान रहेगी. पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वाह बखूबी कर पाएंगे ।।

तुला राशिफल

पारिवारिक यात्राएं आनंद से भरी होंगी. अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए आज अच्छा दिन है. पारिवारिक आय में सुधार होगा और बच्चे शैक्षणिक मोर्चे पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे. परिवार में कुछ सुखद घटनाएं घट सकती हैं. माता की संपत्ति के पक्ष में कानूनी मुद्दे कुछ गति प्राप्त कर सकते हैं. व्यापार में हालात सामान्य रहेंगे. आय में अनियमितता के कारण कुछ परेशानी हो सकती है. ओरल अल्सर और दांतों की चिंता जैसी समस्याएं इस दौरान आपको परेशान कर सकती हैं. किसी नए व्यक्ति के साथ या ऐसे माहौल में जिसके साथ आप परिचित नहीं हैं, भोजन करते समय सावधान रहें ।।

वृश्चिक राशिफल

आज का दिन आपके लिए बेहतर परिणाम लेकर आ सकता है.ऑफिस के कुछ जरूरी काम पूरे हो सकते हैं.आपका स्वास्थ्य फिट रहेगा.जीवनसाथी के साथ लंबी बातचीत हो सकती है. आपके रिश्तों में मजबूती आयेगी.आपके कुछ नए दोस्त भी बन सकते हैं.आपका सामाजिक दायरा अचानक बहुत बढ़ जायेगा.आसपास के लोगों से आपको मदद मिलती रहेगी. आपको व्यवसाय में लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है.दैनिक कार्यों में आपको पूर्ण रूप से सफलता मिलेगी.जरूरतमंद को गर्म कपड़े भेंट करें, आपके जरूरी काम पूरे होंगे ।।

धनु राशिफल

तरोताजा होने के लिए आज आप अच्छी तरह से आराम करें. अपने वर्तमान संगठन में अधिक ज्ञान प्राप्त करने का प्रयास करना सबसे अच्छा होगा. जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे. घर और काम पर दबाव आपको गुस्सैल और बेचैन बना सकता है. अपने वरिष्ठ अधिकारियों पर दबाव न डालें. यह इसके लिए सही समय नहीं है. जो लोग फर्नीचर के बिजनेस से जुड़ा है उनको अच्छा लाभ मिल सकता है ।।

मकर राशिफल

आपकी व्यावसायिक योग्यता विकसित होगी. माता-पिता से संबंध मधुर रहेंगे. पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा. आप भौतिक सुखों पर व्यय कर सकते हैं. आपकी भाषा शैली काफ़ी प्रभावशाली रहेगी. आप काफी प्रसिद्ध रहेंगे. परिवार के सदस्यों का आपके प्रति बहुत अच्छा बर्ताव रहेगा. इस अवधि में आर्थिक रूप से संपन्न रहेंगे. आपका सम्मान होगा तथा ख्याति बढे़गी. व्यापार का विस्तार भी हो सकता है. आपकी मेहनत रंग लाएगी. जीवनसाथी के साथ आनंददायी समय बीतेगा, किन्तु संतान या उसकी शिक्षा को लेकर चिंता संभव है. प्रेम सम्बन्ध सुखद रहेगा. स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा ।।

कुंभ राशिफल

आज आपका दिन शानदार रहेगा.अगर आप किसी जरूरी काम को पूरा करने की सोच रहे हैं, तो वह काम आज पूरा हो जाएगा.जीवनसाथी के साथ डिनर का प्लान बना सकते हैं.लवमेट के लिए भी आज का दिन बेहतर रहेगा.आपको किस्मत का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा.अधिकारियों से आपको मदद मिलेगी.आप व्यापार में किसी से साझेदारी कर सकते हैं.परिवार वालों का हंसी-मजाक घर के वातावरण को खुशनुमा बना देगा.गौ माता के चरण स्पर्श करें, सफलता आपके कदम चूमेगी।

मीन राशिफल

आज आलस, थकान और ऊबन आपके कार्य करने की गति को प्रभावित कर सकते हैं. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. स्वादिष्ट भोजन का आनंद रहेगा. प्रसन्नता रहेगी. भाइयों का साथ मिलेगा. शाम के वक़्त अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार की ख़ुशी और उत्साह की वजह साबित होगी. आपका प्रिय आपसे वादे की मांग करेगा, लेकिन ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें. पेट संबंधी शिकायत अस्वस्थता का अनुभव करा सकती है ।।

★ आरती ★
ओम जय शिव ओंकारा, स्वामी जय शिव ओंकारा।
ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव, अर्द्धांगी धारा॥
ओम जय शिव ओंकारा॥
एकानन चतुरानन पञ्चानन राजे।
हंसासन गरूड़ासन वृषवाहन साजे॥
ओम जय शिव ओंकारा॥
दो भुज चार चतुर्भुज दसभुज अति सोहे।
त्रिगुण रूप निरखते त्रिभुवन जन मोहे॥
ओम जय शिव ओंकारा॥
अक्षमाला वनमाला मुण्डमालाधारी।
त्रिपुरारी कंसारी कर माला धारी॥
ओम जय शिव ओंकारा॥
श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे।
सनकादिक गरुड़ादिक भूतादिक संगे॥
ओम जय शिव ओंकारा॥
कर के मध्य कमण्डलु चक्र त्रिशूलधारी।
मधु-कैटभ दो‌उ मारे, सुर भयहीन करे॥
ओम जय शिव ओंकारा॥
पर्वत सोहैं पार्वती, शंकर कैलासा।
धतूर का भोजन, भस्मी में वासा॥
ओम जय शिव ओंकारा॥
जटा में गंग बहत है, गल मुण्डन माला।
शेष नाग लिपटावत, ओढ़त मृगछाला॥
ओम जय शिव ओंकारा॥
काशी में विराजे विश्वनाथ, नन्दी ब्रह्मचारी।
नित उठ दर्शन पावत, महिमा अति भारी॥
ओम जय शिव ओंकारा॥
त्रिगुणस्वामी जी की आरति जो कोइ नर गावे।
कहत शिवानन्द स्वामी, मनवान्छित
ओम जय शिव ओंकारा॥ ओम जय शिव ओंकारा॥
शिव के प्रभावशाली मंत्र:
-पंचाक्षरी मंत्र
ॐ नम: शिवाय।
ये भगवान शिव का पंचाक्षरी मंत्र कहलाता है। कहते हैं कि इस मंत्र का श्रद्धापूर्वक जाप करने से जीवन के सभी संकटों से मुक्ति मिल जाती है।
महामृत्युंजय मंत्र
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
भगवान शिव का महामृत्युंजय मंत्र अकाल मृत्यु की बाधा से मुक्ति दिलाता है। कहते हैं कि जिस व्यक्ति की कुण्डली में अकाल मृत्य योग बना हो, उसे महामृत्युंजय जाप कराना चाहिए।
-शिव गायत्री मंत्र
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात्।
इस मंत्र का जाप करने से सुख, समृद्धि तथा एश्वर्य की प्राप्ति होने की मान्यता है।

परा:शक्ति ज्योतिष केन्द्र
एवं कोचिंग सेंटर

निकट :- सहगल इन्टर कालेज, रामा आश्रम, हनुमत धाम – वार्ड नं-1, गंज बाजार,
नैमिषारण्य धाम, सीतापुर, उत्तर प्रदेश -भारत
प्रिय अभिभावक बन्धुओ,
क्या आप अपने बच्चों को ज्योतिष, वास्तु, कर्मकांड, संगीत के साथ श्रीमद् भागवत, गीता, देवी भागवत, राम- कथादि सीखना चाहते है तो शीघ्रातिशीघ्र हमारे कोचिंग सेंटर में सम्पर्क करें :-
(1) आनलाईन सेवा में आपका स्वागत है :-
ज्योतिष सीखने वाले छात्र छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर !!
(2) जो छात्र/ छात्राएँ नैमिषारण्य धाम में रहकर क्लास करना चाहते हैं वह शीघ्र सम्पर्क कर सकते हैं, स्थान सीमित है ।।
विषय निम्न है :-
भृगुसंहिता पर आधारित हस्तलिखित जन्मपत्री बनना,
वास्तु शास्त्र, पूजा- कर्मकाण्ड, श्रीमद् भागवत श्रीमद्भगवद्गीता रामकथा, श्रीमद् देवीभागवत आदि सीखने के लिए संपर्क करें ।।
9369802511, 9453369025,

पराःशक्ति ज्योतिष केन्द्र में कुंडली विचारने परामर्श के लिए 501/-रु० की दक्षिणा एकाउंट नंबर 32602428345 तथा ‍‌ IFSC : SBINOOO1149 स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा सण्डीला जिला हरदोई में देकर ही सम्पर्क कर सकते हैं ।
हस्तलिपि कुंडली भृगुसंहिता पर आधारित व लाल किताब से बनवाने के लिए 1100/-रुपये की छोटी कुण्डली व 2100/- रुपये की बडी कुण्डली सप्तवर्गी दक्षिणा देकर बनवा सकते है ।जिसका आकार कापी या लम्बी पन्ने पर बनायीं जाती हैं।

आनलाईन शादी मिलान की या शादी की तारीख निकलवाने के लिए 151/- की दक्षिणा देकर मिलान करवा सकते है ।।

आचार्य बृजकुमार दीक्षित
पराःशक्ति साधक
यंत्र मंत्र तंत्र वास्तु ज्योतिष कर्मकाण्ड विशेषज्ञ

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular