Friday, May 3, 2024
spot_img
Homeझारखंडप्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की समस्याओं पर बैठक

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की समस्याओं पर बैठक

प्रदूषण बोर्ड से जुडी समस्याओं पर वार्ता हेतु आज झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स की एक बैठक झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद् के चेयरमेन पी.के वर्मा के साथ संपन्न हुई। बैठक के दौरान चैंबर ने बोर्ड में सीटीओ/सीटीई के आवेदनों के निष्पादन में हो रहे विलंब पर चिंता जताई और कहा कि उद्योग सचिव के साथ पूर्व में संपन्न हुई बैठक के उपरांत कई मामलों का निष्पादन त्वरित गति से किया गया था किंतु अभी भी कई मामलों पर कार्रवाई शिथिल पडी हुई है। इस दौरान एक उद्यमी के सीटीओ के लंबित मामले को भी प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया गया कि उद्यमी द्वारा 25.05.2020 को सीटीओ के दिये गये आवेदन पर अब तक कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि उक्त उद्यमी ने पूर्व में भी 29.08.2018 को सीटीओ के लिए आवेदन दिया था जिसे स्पष्टीकरण नहीं देने के कारण बोर्ड द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया था। चैंबर अध्यक्ष धीरज तनेजा ने उद्यमियों की समस्याओं के ससमय निराकरण हेतु राज्य सलाहकार समिति की बैठक प्रत्येक माह अथवा दो माह में आयोजित करने की बात भी कही।

चैंबर प्रतिनिधिमण्डल ने क्षेत्रीय कार्यालय (रांची, धनबाद) की तर्ज पर अन्य जिलों में भी स्टेट एयर लेबोरेटरी की स्थापना का आग्रह किया। प्रदूषण बोर्ड के चेयरमेन श्री पी.के वर्मा ने चैंबर द्वारा सुझाये गये सभी बिंदुओं पर त्वरित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।

प्रतिनिधिमण्डल में चैंबर अध्यक्ष धीरज तनेजा के अलावा महासचिव राहुल मारू, पॉल्यूशन उप समिति के चेयरमेन मुकेश कुमार उपस्थित थे।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular