Friday, April 26, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीजिला प्रशासन और सीसीएल के बीच एमओयू,1.126 करोड रुपए की राशि का...

जिला प्रशासन और सीसीएल के बीच एमओयू,1.126 करोड रुपए की राशि का सहयोग करेगा सीसीएल

कोरोना के संभावित तीसरी लहर के मद्देनज़र सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (कोल इंडिया की अनुषंगी कं) जिला प्रशासन के सहयोग के लिए आगे आया है। सीएसआर के तहत सीसीएल 1.126 करोड रुपए की राशि का सहयोग करेगा। इसे लेकर आज दिनांक 13 अगस्त 202 को उपायुक्त कार्यालय कक्ष में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड एवं जिला प्रशासन राँची के बीच एमओयू साइन किया गया। उपायुक्त राँची श्री छवि रंजन की उपस्थिति में एसडी एंड सीएसआर, सीसीएल, रांची के विभागाध्यक्ष श्री एस. एस. लाल और ज़िला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में सिविल सर्जन, राँची के बीच एमओयू का आदान-प्रदान हुआ।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्थापित होगा ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट

सीसीएल सीएसआर मद से राँची जिला के सोनहातु एवं ओरमांझी प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कोविड वार्ड हेतु 1.126 करोड़ रुपये की लागत से 200 एलपीएम क्षमता युक्त 2 पीएसए ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट, ऑक्सीजन पाइपलाइन प्रणाली के साथ स्थापित किया जाएगा।

यह परियोजना कोविड -19 की संभावित तीसरी लहर के लिए तैयारियों की दिशा में एक कदम है, साथ ही यह जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में मदद करेगी। इस मौके पर सीसीएल की ओर से विभागाध्यक्ष, सीएसआर श्री एसएस लाल, उप प्रबंधक सिविल श्रीमती साक्षी होरो, सहायक प्रबंधक श्रीमती श्वेता हांसदा, सहायक प्रबंधक श्री उपहार कौशल मौजूद थे।

Join us on WHATSAPP

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular