Saturday, May 4, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीएन.एस.यू.आई ने रांची विश्वविद्यालय में तालाबंदी की

एन.एस.यू.आई ने रांची विश्वविद्यालय में तालाबंदी की

कांग्रेस छात्र संगठन झारखंड एन.एस.यू.आई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में गोस्सनर कॉलेज के सैकड़ो विद्यार्थियों ने रांची विश्वविद्यालय में तालाबंदी किया एव प्रदर्शन किया।

विदित हो कि गोस्सनर कॉलेज के ग्रेजुएशन के सत्र 2017- 20, 2018-21 के 1st, 2nd और 6th सेमेस्टर के विद्यार्थियों है जिन्होंने परीक्षा भी दिया, फीस भी जमा किया लेकिन कॉलेज और यूनिवर्सिटी के कारण रिजल्ट घोषित नही किया जा रहा। गोस्सनर कॉलेज के स्नातक की परीक्षा में 250 से अधिक परीक्षार्थियों का परीक्षा में शामिल होने के बाद भी बैकलॉग क्लियर नहीं हुआ है क्योंकि कॉलेज प्रबंधन द्वारा निर्धारित समय के अंदर इन परीक्षार्थियों के अंक नहीं भेजे गए। एनएसयूआई के दबाव में जब कुछ विद्यार्थियों का कॉलेज प्रबंधन ने अंक भेजा तब तक समय समाप्त हो चुका था इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन अंक को स्वीकार करने से साफ मना कर दिया। तीन महीने से प्रभावित छात्र-छात्राएं कॉलेज और विश्वविद्यालय मुख्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि कॉलेज और यूनिवर्सिटी की गलती के कारण छात्र क्यों भुगते। इन्ही सब मामलों को लेकर आज दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक यूनिवर्सिटी गेट बंद कर दिया गया एव प्रदर्शन किया गया। कुलपति जी ने विद्यार्थियों से मिलने से मना कर दिया। लगातार नारेबाजी एव प्रदर्शन देख कोतवाली पुलिस को बुला दिया गया एव जबरन धरने से उठने बोला गया। लेकिन प्रदर्शन जारी रहा।कुछ देर बाद
एनएसयूआई के प्रतिनिधिमंडल और विद्यार्थियों को ऊपर बुलाया गया सभी मामलों को सुना गया। कुलपति मैडम ने कहा कि जितने भी विद्यार्थियों का मार्क्स छूट गया है उसे कॉलेज प्रबंधन पूरे लिस्ट के साथ हमे भेजे। हमलोग वेरीफाई कर के अंक चढ़ा देंगे। परीक्षा नियंत्रक आशीष झा जी ने गोस्सनर कॉलेज की प्रिंसिपल को तुरंत कॉल लगाया एव कल तक सभी विद्यार्थियों के मार्क्स एक साथ डिटेल्स के साथ यूनिवर्सिटी भेजने को कहा। सबकुछ समाप्त होने के बाद जब विद्यार्थी लोग कॉलेज गए प्रिंसिपल से मिलने तो कॉलेज की प्रिंसिपल का कहना है कि जब तक यूनिवर्सिटी कॉलेज को लिखित नही भेजेगा वो मार्क्स नही भेजनगे।
48 घंटे का दिया अल्टीमेटम प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि अगर कॉलेज मार्क्स नही भेजता है तो कॉलेज में तालाबंदी की जाएगी। और मार्क्स भेजने के बाद अगर यूनिवर्सिटी एक्सेप्ट नही करती है तो दुबारा यूनिवर्सिटी में तालाबंदी एव प्रदर्शन किया जाएगा। जब तक विद्यार्थियों को उनका हक नही मिल जाता एन.एस.यू.आई उनके लिए लड़ाई लड़ते रहेगी।
कॉलेज और यूनिवर्सिटी की गलती के कारण छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होने नही देंगे।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular