Saturday, May 4, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीराजभवन के पास विधवा महिलाओं का मोब लिंचिंग के खिलाफ भूख हड़ताल...

राजभवन के पास विधवा महिलाओं का मोब लिंचिंग के खिलाफ भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रहा

रांची : विधवा संघर्ष कमेटी का शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रहा भूख हड़ताल में कई संगठनों के लोग भी अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं l मॉब लिंचिंग में हत्या की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए विधवा महिलाएं कानून बनाने को लेकर लगातार सरकार से मांग कर रही हैं l हेमंत सोरेन से मिलने के बावजूद अब तक विधवा महिलाओं को न्याय तो नहीं मिला सिर्फ आश्वासन ही मिला है l विधवा महिलाओं ने कहा कि हमें आश्वासन नहीं इंसाफ चाहिए
मुस्लिम यूथ लीग के प्रदेश अध्यक्ष इरफान खान ने कहा कि अगर सरकार हमारी बातों को नहीं मानती है तो फिर हम लोग सरकार का पुतला दहन करेंगे उन्होंने कहा कि बेबस लाचार का दर्द अगर सरकार नहीं सुनती है तो फिर कौन सुनेगा l

उन्होंने कहा कि सरकार विधवा महिलाओं का दर्द समझना चाहिए कि उन पर क्या बीत रही है अपने घर पर चलाने में इतनी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है l इस मौके पर iuml कार्यकारी अध्यक्ष साजिद आलम, iuml प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू शैख, msf प्रदेश अध्यक्ष शाहबाज हुसैन, वेलफेयर सोसाइटी के सेक्रेटरी तनवीर आलम, अहमद रजा, सहित कई संगठनों के लोग भी शामिल हुए ।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular