Friday, April 26, 2024
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयदक्षिण अफ्रीका के इस गांव में फैली 'हीरे' मिलने की खबर

दक्षिण अफ्रीका के इस गांव में फैली ‘हीरे’ मिलने की खबर

दक्षिण अफ्रीका के एक गांव में उस समय अजीबोगरीब हालात पैदा हो गए जब एक खास तरह के पत्थर की चर्चा चारों तरफ फैल गई. दक्षिण अफ्रीका के क्वाज़ुलु-नताल प्रांत के क्वाह्लथी गांव में खास तरह के पत्थर मिलने की खबर फैलते ही एक हजार से अधिक लोग हीरा की तलाश में जुट गए. स्थानीय लोग इस पत्थर को हीरा बता रहे हैं.

दक्षिण अफ्रीका के इस गांव में फैली 'हीरे' मिलने की खबर
Photo Source- Getty Images

हीरे की खोज में सिर्फ क्षेत्र विशेष के ही नहीं बल्कि पूरे दक्षिण अफ्रीका से लोग क्वाज़ुलु-नताल प्रांत के क्वाह्लथी गांव पहुंच गए हैं. गांव के लोग शनिवार से ही हीरे की तलाश में खेतों में खुदाई कर रहे हैं.

diamond gettyimages 95217421 594x594 1
Photo Source- Getty Images

असल में, खेत में खुदाई के समय एक शख्स को पत्थर मिला जिसे कुछ लोग क्वार्ट्ज क्रिस्टल मान रहे हैं. फिर क्या था, इस खास तरह के पत्थर की बात चारों तरफ फैलते ही लोग उस खेत में खुदाई करने उमड़ पड़े. 

दक्षिण अफ्रीका के इस गांव में फैली 'हीरे' मिलने की खबर
Photo Source- Getty Images

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, खुदाई में मुट्ठी भर पत्थर पाने वाले मेंडो सबेलो ने बताया कि इससे जिंदगी बदल जाएगी. दो बच्चों के पिता मेंडो सबेलो ने कहा, ‘इसका मतलब है कि हमारा जीवन बदल जाएगा. हमारे पास करने के लिए कोई ढंग का काम नहीं है. जब मैं इन पत्थरों के साथ घर लौटूंगा तो परिवार के लोग बहुत खुश होंगे.’

दक्षिण अफ्रीका के इस गांव में फैली 'हीरे' मिलने की खबर
Photo Source- Getty Images

बेरोजगार शुंबुज़ो म्बेले ने भी मेंडो सबेलो की बात से इत्तेफाक जताया. उन्होंने मेंडो सबेलो के सुर में सुर मिलाते हुए कहा, “मैंने अपने जीवन में कभी भी न हीरा देखा और छुआ है. मैं इसे पहली बार यहां छू रहा हूं.”

दक्षिण अफ्रीका के इस गांव में फैली 'हीरे' मिलने की खबर
Photo Source- Getty Images

हीरे की तलाश में जुटी भीड़ को देखकर दक्षिण अफ्रीका की सरकार भी सक्रिय हो गई है. खनन विभाग ने सोमवार को कहा कि वह नमूने एकत्र और विश्लेषण करने के लिए भूवैज्ञानिक और खनन विशेषज्ञों की एक टीम भेज रहा है. विभाग ने कहा कि नियत समय पर इस संबंध में बयान जारी किया जाएगा.

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular