Friday, April 26, 2024
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीय90 दिन के लिए 3 एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष के लिए रवाना

90 दिन के लिए 3 एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष के लिए रवाना

चीन ने 5 साल बाद फिर अपने अंतरिक्ष यात्रियों को एक खास मिशन के लिए अंतरिक्ष में रवाना किया है। गुरुवार को लॉन्ग मार्च-2FY12 रॉकेट अंतरिक्षयान Shenzhou-12 तीन अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर रवाना हुआ। ये अंतरिक्ष यात्री कुछ घंटे में चीन के बन रहे नए स्पेस स्टेशन Tiane पहुंच जाएंगे। चीन इसके जरिए पूरी दुनिया पर नजर रख सकेगा।

चीनी मीडिया के मुताबिक, लॉन्ग मार्च रॉकेट दक्षिणी पश्चिम चीन के गांसू प्रांत के गोबी रेगिस्‍तान से रवाना हुआ। ये तीनों यात्री 90 दिनों तक अंतरिक्ष में रहेंगे। यहां वे स्पेस स्टेशन के निर्माण कार्य को पूरा करेंगे।

90 दिन के लिए 3 एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष के लिए रवाना

तीनों यात्री चीन की आर्मी का हिस्सा

चाइना मैन्ड स्पेस एजेंसी के डायरेक्टर सहायक जि किमिंग ने बताया कि अंतरिक्ष यान जियुक्वान सैटेलाइट लॉन्चिंग सेंटर से लॉन्च किया गया है। इसमें तीन अंतरिक्ष यात्री हैशेंग, लियु बोमिंग और तांग होंग्बो चीन के स्पेस स्टेशन के निर्माण के लिए रवाना हुए हैं। चीन ने पहली बार अपने अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस स्टेशन के निर्माण लिए भेजा है। CMSA के मुताबिक, चीन का ये 7वां मानवयुक्त मिशन है। मिशन के कमांडर नी हैशेंग पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) में एयरफोर्स पायलट हैं। इससे पहले भी वे दो स्पेस मिशन में भाग ले चुके हैं। लियु बोमिंग और तांग होंग्बो भी सेना के सदस्य हैं।

90 दिन के लिए 3 एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष के लिए रवाना

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular