The Real Khabar

दिखाएं हम,सिर्फ सच्ची ख़बरें

रांची नगर निगम का तुगलकी फरमान, पैडल रिक्शा पर लगाई रोक

Ranchi: राजधानी में पहले मोटर गाड़ियों का चलन नहीं था. इसके पहले से ही यहां की सड़कों पर रिक्शा चलते हुए देखे जाते थे. एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए यह बेहतर साधनों में से एक था. वहीं किराया कम और सुरक्षित व आरामदायक होने की वजह से लोग इसमें सफर करने में हिचकिचाते भी नहीं थे. लेकिन अब रांची नगर निगम ने निगम क्षेत्र में पैडल वाले रिक्शा के परिचालन को बंद करने का निर्णय लिया है.

स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में इसे मंजूरी मिल गई है. जिससे कि रिक्शा चलाने वालों के लिए अपना जीवन चलाना भी मुश्किल हो जाएगा.

इतना ही नहीं जिसके सहारे 45 वर्षों से वे अपना जीवनयापन कर रहे थे उसका सफर भी थम जाएगा. ऐसे में रिक्शा चलाने वालों को इस बात की चिंता सता रही है कि अब उनका गुजारा कैसे होगा.

The Real Khabar