Friday, May 3, 2024
spot_img
Homeधर्म-कर्मराशिफल11 अगस्त राशिफल: जानिए क्या कहते हैं आज आपके सितारें

11 अगस्त राशिफल: जानिए क्या कहते हैं आज आपके सितारें

श्री शुभ सम्बत् 2078 शक 1943 सूर्य दक्षिणायन, उत्तर गोल, वर्षा ऋतु, श्रावण मास शुक्लपक्ष, तिथि तृतीया ।।
पराःशक्ति ज्योतिष केन्द्र की प्रस्तुति :- आज का हृषिकेश पञ्चाड्ग
11 अगस्त 2021 दिन
बुधवार तिथि- तृतीया सायं 05 बज० 01 मिनट तक, इसके बाद चतुर्थी तिथि नक्षत्र पूर्वाफाल्गुनी प्रातः 10:42 तक उपरांत उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा ।।
शिव योग सायं 06:12 बजे तक तदुपरान्त सिद्ध योग ।।
तैतिल करण 00 घटी 07 गर 28 घटी 47 पल तक ।।
चन्द्रमा सिंह राशि सायं 4:32 तक रहेगा उपरांत कन्या राशि में ।।
औदायिक योग में :- सुस्थिर योग प्रातः 10:42 तक रहेगा उपरान्त प्रवर्धमान योग ।।
सूर्योदय/सूर्यास्त, चन्द्रोदय/चन्द्रास्त जाने ।।
सूर्योदय 5:30 बजे प्रातः
सूर्यास्त -6:30 बजे सायं
चंद्रमा का समय और राशि
चन्द्रोदय -रात्रि 06:30 बजे ।
चन्द्रास्त – 08:44 बजे रात्रि ।

शुभ मुहूर्त
विजय मुहूर्त :-
अपरान्ह 02:44 बजे से 03:38 तक ।।
गोधुली मुहूर्त :-
सायं 07:09 बजे से 07:34 तक ।।
आज स्वर्ण गौरी व्रत है ।।
कल गुरुवार को वैनायकी गणेश चतुर्थी व्रत हैं ।
परसों शुक्रवार को नाग पंचमी (गुडिय़ा) हैं । आज के दिन कालसर्प की शांति का विशेष महत्व हैं ।।
भगवान  शिव जी की उपासना के साथ आज माता भगवती जी की स्तुति करें। आज व्रत के साथ वस्त्र दान का भी बहुत महत्व है। आज रुद्राभिषेक करें व दुर्गासप्तशती का पाठ करें। आज महामृत्युंजय मंत्र के जप का अनन्त पुण्य है। आज सोमवार है। आज महामृत्युंजय मंत्र के जप का दिवस है ।

राहुकाल :-
अपरान्ह 12 बजकर 00 मिनट से 01 बजकर 30 मिनट तक ।
इस समय कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता हैं तथा यात्रा नंही करना चाहिए ।।

कष्ट निवारक उपाय

अकाल मृत्यु वो मरे, जो कर्म करे चाण्डाल का ।
काल उसका क्या बिगाड़े, जो भक्त हो महाकाल का ।।
 हर हर महादेव के साथ श्रावण मास के हर सोमवार को प्रदोष व्रत की तरह ही शिवलिंग बनाकर सायं पूजा करने वाला समस्त कामनाओं की सिद्धि स्वयं प्राप्त कर लेता है ।। शिव भक्तों के द्वारा कांवर चढाना, रुद्री पाठ द्वारा रुद्राभिषेक करना, रोग बाधा की शान्ति के लिए महामृत्युञ्जय जप आदि के आयोजन सिद्धप्रद होगें ।।
भगवान शिव अपने मस्तक पर चन्दमा धारण किये हुए हैं. घर में माता की बीमार होना, घर के जल स्रोतों का सूख जाना, घर में चंद्र दोष होने का संकेत है. यही नहीं मानसिक रोगों का होना भी चंद्र दोष होता है ऐसे में सावन या हमेशा सोमवार के दिन व्रत रखकर चंद्र पूजन करना चाहिए. इससे चंद्रमा शुभ होते है ।।
मातायें अपने सौभाग्य के रक्षार्थ व कन्याये भी अपनी शादी में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए कल मंगलवार को मंगला गौरी का व्रत करेगी ।।

देखे आज का राशिफल

मेष राशिफल

भाग्य उदय का समय है । समय पर अवसरों का लाभ लें । बेरोजगारों को नौकरी मिल सकती है । आप जिस व्यक्ति से मिलना चाहते हैं, आज वह स्वयं आपसे आकर मिल सकता है । राजकार्य में बाधा आ सकती है ।।

वृषभ राशिफल

राजनौतिक संबंधों में मजबूती आएगी । धन निवेश से लाभ होगा । व्यापार विस्तार में अनुभवी लोगों का मार्ग दर्शन जरुर लें। आजीविका के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है । पारिवारिक समारोह में शामिल होेंगे ।।

मिथुन राशिफल

साझेदारी से लाभ होगा। नया वाहन क्रय करने का मन बनेगा। कार्यस्थल पर प्रशासनिक परेशानियां आ सकती हैं। दूध के व्यापार से जुड़े व्यवसाइयों के लिए समय बेहतर स्थिति का निर्माण करेगा ।।

कर्क राशिफल

मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । लेकिन लालच नुकसान का कारण बन सकता है । सहकर्मियों से ताल मेल नहीं बैठेगा । इंटरव्यू में सफलता के बावजूद नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा ।।

सिंह राशिफल

आपके जिद्दी व्यवहार से अधिकारी नाराज हो सकते हैं। कार्यों में अवरोध की संभावना के बीच वैवाहिक निर्णय लेने में असमर्थ रहेंगे। दिल की सुने या दिमाग की इसी उलझन में घिरे रहेंगे ।।

कन्या राशिफल

समय पर काम करना सीखें। ध्यान रहे कल कभी नहीं आता आज का काम आज ही करेंगे, तो आर्थिक लाभ होगा।ज्यादा धन की लालसा न करें। थोडा समय धार्मिक क्रियाओं में भी दें ।।

तुला राशिफल

व्यवसाय में मंदी का दौर के बीच धैर्य से काम लें। निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। संतान के विवाह के लिए चिंतित रहेंगे। आजीविका के लिए यात्रा होगी। वाहन सुख मिलेगा ।।

वृश्चिक राशिफल

समाज में आप के कार्यों की प्रशंसा होगी। विरोधी परास्त होंगे। लेकिन, अध्ययन में रूचि कम रहेगी। समय से पहले और भाग्य से ज्यादा किसी को नहीं मिलता। जो मिला उसमें संतुष्ठ रहे।

धनु राशिफल

दिन की शुरुआत में आलस रहेगा। जीवनसाथी और परिवार में से चुनाव को लेकर अस्मंसजय में रहेंगे। अपने इष्ट पर पूर्ण विश्वास रखें परिणाम अनुकूल होंगे। संत दर्शन सम्भव ।।

मकर राशिफल

सोचे कार्य समय पर होने से आत्मविश्वास बढेगा। संतान की उन्नति से मन प्रफुल्लित होगा। मकान दूकान बदलने के योग हैं। आध्यात्म में मन लगेगा। विवाह में आ रही अड़चन दूर हो सकती हैं।

कुंभ राशिफल

प्रशासन से जुड़े लोग पदोन्नति पा सकते हैं। व्यवसाय में नए प्रस्ताव लाभदायक रहेंगे। परिजनों का सहयोग मिलेगा।
बच्चों की जरुरतों को पूरा करने में धन खर्च होगा। माता पिता से साथ समय व्यतीत होगा ।।

मीन राशिफल

दिन की शुरुआत व्यस्तता पूर्वक रहेगी। कारोबार में सफलता मिलेगी। भाग्य में प्रबलता रहेगी। दूर स्थान से संदेश प्राप्त होगा। देव दर्शन और निजी कार्यों में समय बीतेगा ।।

शिव के प्रभावशाली मंत्र:
-पंचाक्षरी मंत्र
ॐ नम: शिवाय।
ये भगवान शिव का पंचाक्षरी मंत्र कहलाता है। कहते हैं कि इस मंत्र का श्रद्धापूर्वक जाप करने से जीवन के सभी संकटों से मुक्ति मिल जाती है।
महामृत्युंजय मंत्र
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
भगवान शिव का महामृत्युंजय मंत्र अकाल मृत्यु की बाधा से मुक्ति दिलाता है। कहते हैं कि जिस व्यक्ति की कुण्डली में अकाल मृत्यु योग बना हो, उसे महामृत्युंजय जप कराना चाहिए।
-शिव गायत्री मंत्र
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात्।
इस मंत्र का जाप करने से सुख, समृद्धि तथा एश्वर्य की प्राप्ति होने की मान्यता है।
श्रावण मास के शुक्लपक्ष एवं किसी भी महीने मे पित्र शांति, सहित सभी प्रकार की समस्या के निवारण हेतु जप, पूजन, कथा आदि कराने के लिए
88000 ऋषियों की तपोभूमि नाभि गया, पृथ्वी के अष्टम बैकुण्ठ नैमिषारण्य धाम मे महामृत्युञ्जय जप, शिव- पुराण व रुद्राभिषेक सहित सन्त -ब्राह्मण भोज (भण्डारा) आदि कराने के लिए शीघ्राति शीघ्र सम्पर्क करे ।
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷ ÷÷÷÷÷
परा:शक्ति ज्योतिष केन्द्र
एवं कोचिंग सेंटर
निकट :- सहगल इन्टर कालेज, रामा आश्रम, हनुमत धाम – वार्ड नं-1, गंज बाजार,
नैमिषारण्य धाम, सीतापुर, उत्तर प्रदेश -भारत
प्रिय अभिभावक बन्धुओ,
क्या आप अपने बच्चों को ज्योतिष, वास्तु, कर्मकांड, संगीत के साथ श्रीमद् भागवत, गीता, देवी भागवत, राम- कथादि सीखना चाहते है तो शीघ्रातिशीघ्र हमारे कोचिंग सेंटर में सम्पर्क करें :-
(1) आनलाईन सेवा में आपका स्वागत है :-
ज्योतिष सीखने वाले छात्र छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर !!

(2) जो छात्र/ छात्राएँ नैमिषारण्य धाम में रहकर क्लास करना चाहते हैं वह शीघ्र सम्पर्क कर सकते हैं, स्थान सीमित है ।।

पराःशक्ति ज्योतिष केन्द्र में कुंडली विचारने परामर्श के लिए 501/-रु० की दक्षिणा एकाउंट नंबर 32602428345 तथा ‍‌ IFSC : SBINOOO1149 स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा सण्डीला जिला हरदोई में देकर ही सम्पर्क कर सकते हैं ।
हस्तलिपि कुंडली भृगुसंहिता पर आधारित व लाल किताब से बनवाने के लिए 1100/-रुपये की छोटी कुण्डली व 2100/- रुपये की बडी कुण्डली सप्तवर्गी दक्षिणा देकर बनवा सकते है ।जिसका आकार कापी या लम्बी पन्ने पर बनायीं जाती हैं।

आनलाईन शादी मिलान की या शादी की तारीख निकलवाने के लिए 151/- की दक्षिणा देकर मिलान करवा सकते है ।।

आचार्य बृजकुमार दीक्षित
पराःशक्ति साधक
यंत्र मंत्र तंत्र वास्तु ज्योतिष कर्मकाण्ड विशेषज्ञ

पराःशक्ति मण्डल में जुड़ने के लिए आनलाईन संपर्क करें ।

व्हाटसप नं०9369802511
चलभाष नं० 9453369025
देवपुरी नैमिषारण्य धाम सीतापुर व लखनऊ ।।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular