Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeधर्म-कर्मपर्व तयोहरखलारी कोयलांचल में सावन के पहली सोमवार को भक्ति में पूरे दिन...

खलारी कोयलांचल में सावन के पहली सोमवार को भक्ति में पूरे दिन सराबोर रहे श्रद्धालु

रिपोर्ट- संजय गुप्ता

खलारी कोयलांचल में सावन की पहली सोमवारी को लेकर शिवभक्त भक्ति में पूरे दिन सराबोर रहे हैं। सुबह होते ही क्षेत्र के शिवालयों में भक्तो की तांता लगना शुरू हो गया। सीमित संसाधनों में ही भगवान भोलेनाथ को गंगाजल, दूध, दही आदि से स्नान कराकर पुष्प और बेलपत्र अर्पण किया। कोरोना महामारी के कारण लोग पूरे सचेत के साथ पूजा अर्चना कर अपने परिवार के सुख सम्रद्धि की कामना किया। साथ ही कोरोना महामारी पूरे देश से जल्द खत्म हो इसके लिए भोलेनाथ से मन्नत मांगी।

खलारी कोयलांचल में सावन के पहली सोमवार को भक्ति में पूरे दिन सराबोर रहे श्रद्धालु

सावन महीना हिंदू धर्म का पवित्र माह- मोहन पांडेय

सावन महीने में हिंदू धर्म में मान्यता है कि भगवान शिव की पूजा पाठ एवं व्रत करने से भगवान शिव अपने भक्त पर प्रसन्न होते हैं। ये बाते डकरा सुभाष नगर शिव मंदिर के पुजारी मोहन पांडेय ने कही। उन्होंने कहा कि सावन की पवित्र माह में भोलेनाथ की आराधना से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। साथ ही आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए यह माह का विशेष महत्व है।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular