Saturday, May 4, 2024
spot_img
Homeधर्म-कर्मराशिफल30 जून राशिफल: जानिए क्या कहते हैं आज आपके सितारें

30 जून राशिफल: जानिए क्या कहते हैं आज आपके सितारें

आज के दिन की शुरुआत।।
नई आशा भविष्य के साथ ।।

श्री शुभ सम्बत् 2078 शक 1943 सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, ग्रीष्म ऋतु, आषाढ़ मास कृष्णपक्ष, तिथि षष्ठी ।।
आज का हृषिकेश पञ्चाड्ग
30 जून,2021 दिन *बुधवार , तिथि- षष्ठी सायं 04 बज० 33 मिनट तक, इसके बाद सप्तमी तिथि नक्षत्र पूर्वभाद्पद 60:00 घटी 24 घंटा उपरांत नक्षत्र उत्तरा,भाद्रपद।।
आयुष्मान योग अपराह्न 03 : 29 बजे तक तदुपरान्त सौभाग्य योग ।।
करण वणिज 28 घटी 20 पल तक, तदुपरि करण विष्टि 58 घटी 48 पल तक ।।
चन्द्रमा कुम्भ राशि मे रात्रि 11:33 बजे तक रहेगा उपरि मीन राशि में ।।
औदायिक योग :- पद्म 24 घंटे गुरुवार सूर्योदय तक ।।
सूर्योदय/सूर्यास्त, चन्द्रोदय/चन्द्रास्त जाने ।।
सूर्योदय – 5:13 AM
सूर्यास्त -6:47 PM
चंद्रमा का समय और राशि
चन्द्रोदय- 10:54 बजे रात्रि ।
चन्द्रास्त- प्रातः काल ।।
पंचक प्रारम्भ:- 28-6-2021अपराह्न 4:42
बजे से दिनांक 3/7/2021 दिन शनिवार नवमी को प्रातः 8/54 बजे तक रहेगी ।।
अशुभ काल :-
यम गण्ड – 7:28 प्रातः से 9:09 प्रातः तक ।।
कुलिक – 10:49 प्रातः से 12:30 मध्याह्न तक ।।
दुर्मुहूर्त – 12:03 मध्याह्न से 12:57 मध्याह्न तक ।।
वर्ज्यम् – 12:21 मध्याह्न से 02:05 मध्याह्न तक ।।
शुभ काल
अमृत काल – 05:43 सायं से 07:23 सायं तक ।।
ब्रह्म मुहूर्त – 04:12 रात्रि से
05:00 प्रातः तक ।।
अशुभ काल :-
राहुकाल :-
मध्याह्न 12 बजकर 00 मिनट से 01 बजकर 30 मिनट तक। इस समय किसी भी प्रकार की यात्रा न करें और न ही कोई शुभ कार्य प्रारंभ करें

कष्ट निवारक उपाय :-

आज हरिद्रा गणपति का पूजन करने से समस्त पीड़ा का नाश होता है ।।
गणपति को दूर्बा हमेशा चढाने से सभी प्रकार के शारीरिक रोग दूर हो जाते हैं तथा आयु की बृद्धि होती है ।।

मेष राशिफल

आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। मन प्रसन्‍न होगा। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार आपका अच्‍छा दिख रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

वृषभ राशिफल

शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। व्‍यापार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम और व्‍यापार में अच्‍छे चल रहे हैं। शनिदेव का स्‍मरण करें।

मिथुन राशिफल

भाग्‍यवश कुछ काम सुलझेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम, व्‍यापार पूरा-पूरा साथ देगा। नीली वस्‍तु पास रखें।

कर्क राशिफल

परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। थोड़ा बचकर पार करें। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

सिंह राशिफल

जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम और व्‍यापार भी आपका अच्‍छा दिख रहा है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कन्‍या राशिफल

विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा डिस्‍ट‍िर्बिंग रह सकता है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप धीरे-धीरे आगे बढ़ेंगे। पीली वस्‍तु का दान करें।

तुला राशिफल

भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा।

वृश्चिक राशिफल

कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। कलह से बचें। भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा। नीली वस्‍तु का दान करें।

धनु राशिफल

व्‍यापार में तरक्‍की करेंगे। अपनों का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। भगवान शिव की अराधना करना आपके लिए अच्‍छा होगा।

मकर राशिफल

रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। धर्नाजन होगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्धि होगी लेकिन आर्थिक और वाणी का कोई रिस्‍क न लें। किसी को रुपए-पैसे न दें और वाणी से संतुलित रहें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम पहले से बेहतर, व्‍यापार भी अच्‍छा चल रहा है। मां काली की अराधना करना बेहतर होगा।

कुंभ राशिफल

सितारों की तरह चमक रहे हैं। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता होगी। जीवन में तरक्‍की करते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम, व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है। सफेद वस्‍तु का दान करें।

मीन राशिफल

स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम में दूरी, व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से आप सही चलेंगे लेकिन थोड़ा खर्च से परेशान रहेंगे। भगवान शिव का जलाभिषेक करना आपके लिए अच्‍छा होगा।

1) आनलाईन सेवा में आपका स्वागत है :-
1-7-2021 से क्लास प्रारम्भ होगी ।
ज्योतिष सीखने वाले छात्र छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर !!
(2) जो छात्र/ छात्राएँ नैमिषारण्य धाम में रहकर क्लास करना चाहते हैं वह शीघ्र सम्पर्क कर सकते हैं, स्थान सीमित है ।।
विषय निम्न है :-
भृगुसंहिता पर आधारित हस्तलिखित जन्मपत्री बनना,
वास्तु शास्त्र, पूजा- कर्मकाण्ड, श्रीमद् भागवत श्रीमद्भगवद्गीता रामकथा, श्रीमद् देवीभागवत आदि सीखने के लिए संपर्क करें ।।
9369802511, 9453369025,

आचार्य बृजकुमार दीक्षित

पराःशक्ति साधक
यंत्र मंत्र तंत्र वास्तु ज्योतिष कर्मकाण्ड विशेषज्ञ

पराःशक्ति मण्डल में जुड़ने के लिए आनलाईन संपर्क करें ।

व्हाटसप नं०9369802511
चलभाष नं० 9453369025
देवपुरी नैमिषारण्य धाम सीतापुर व लखनऊ ।।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular