Monday, May 6, 2024
spot_img
Homeझारखंडदेवघरनव वर्ष के अवसर पर पिछले 08 वर्षो के मुकाबले इस वर्ष...

नव वर्ष के अवसर पर पिछले 08 वर्षो के मुकाबले इस वर्ष सबसे अधिक कटे शीघ्र दर्शनम के कूपन-उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गयी है कि नव वर्ष के अवसर पर अर्धरात्रि से हीं कतारबद्ध हो कर श्रद्धालुओं द्वारा बाबा मंदिर में जलार्पण किया गया। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के सुगम जलार्पण हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की गयी थी, जिसके तहत श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु शीर्घदर्शनम कूपन की व्यवस्था भी शामिल है। इसके तहत मंदिर प्रशासनिक भवन स्थित कूपन काउंटर से शीर्घदर्शनम कूपन प्राप्त कर श्रद्धालुओं द्वारा शीर्घ दर्शनम के माध्यम से बाबा का पूजा-अर्चना किया गया।

इसके अलावे पिछले 8 वर्षों में इस वर्ष 1 जनवरी के दिन सर्वाधिक श्रद्धालुओं द्वारा शीर्घदर्शनम कूपन का प्रयोग कर बाबा का पूजा-अर्चना किया गया है, जिनकी संख्या 8110 है। इसके अलावा बतलाया गया कि शीर्घदर्शनम कूपन का प्रयोग कर बाबा को जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या वर्ष 2021 में जहाँ शून्य थी, वहीं 2020 में 6890, 2019 में 5787, 2018 में 3639, 2017 में 3578, 2016 में 1658, 2015 में 1223 एवं 2014 में 268 थी।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular