Friday, April 26, 2024
spot_img
Homeझारखंडदेवघरदेवघर में बिना मास्क के पकड़े गए लोगो से लिया गया अर्थदण्ड

देवघर में बिना मास्क के पकड़े गए लोगो से लिया गया अर्थदण्ड

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार द्वारा आज दिनांक- 03.01.2022 को देवघर शहरी क्षेत्र अंतर्गत टावर चौक पर बिना मास्क पहने बाहर निकले लोगो को जागरूक किया गया साथ ही सभी से जुर्माने के रूप में राशि भी वसूल की गई। निरीक्षण के क्रम में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा लोगो से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना मरीजो की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है ऐसे में हम सभी एक फिर से सावधानी एव सतर्कता बरतने की जरूरत है। इसके अलावा सभी को जागरूक करते हुए कहा कि लोग मास्क का प्रयोग अवश्य करें एवं बिना मास्क के घरों से बाहर न निकले।

जुर्माने के रूप में 50 रुपये की राशि वसूला गया

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा बिना मास्क के घर से बाहर निकले लोगो को ओमिक्रोन के बढ़ते मामलो एव दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया साथ ही बिना मास्क के बाहर निकले लोगो, दुकानदारों से आर्थिक दंड के रूप में 50 रुपये की राशि वसूला गया एव सभी को सख्त हिदायत दी गई कि कोविड के नियमों का पालन करे ताकि कोविड-19 के प्रसार को रोका जा सके। आगे उनके द्वारा सभी से मास्क का प्रयोग करने, बार- बार साबुन से हाथ धोने, मास्क पहनने, सामाजिक दूरी एंव सैनिटाइजर के प्रयोग हेतु जागरूक किया गया।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular