Friday, April 26, 2024
spot_img
Homeझारखंडरामगढविकास योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर उसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुुुंचाना...

विकास योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर उसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुुुंचाना राज्य सरकार की प्राथमिकता-श्रीमती राजेश्वरी बी

देश आजादी का 75वां वर्षगांठ ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में मना रहा है । इसी कड़ी में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर “सब की योजना सबका विकास अभियान” पीपुल्स प्लान कैंपेन का सफल संचालन हेतु अभियान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती राजेश्वरी बी मनरेगा आयुक्त ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्ववलित एवं देश के महान विभूतियों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया ।

केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा संचालित विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे एवं संचालित विकास योजनाओं के लाभ से उनके जीवन में बदलाव की सोच को लेकर मनरेगा आयुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी रामगढ़ जिला के दोहकातु पंचायत के बिर्होर टोला में ‘विशेष ग्राम सभा’ में पहुंची। उन्होंने कहा कि ‘सबकी योजना सबका साथ’ का शुभारंभ पूरे झारखंड में 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक हर पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन एवं वार्षिक कार्य योजना का निर्माण इसका मुख्य उद्देश है। मनरेगा आयुक्त ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय से संचालित की जा रही योजनाओं के प्रगति की स्थिति के बारे प्रखंड विकास पदाधिकारी से जानकारी ली एवं निर्देश दिया कि विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसे सुनिश्चित करें l उन्होंने कहा कि एक भी सुयोग्य व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं हो l रामगढ़ जिला के भ्रमन के दौरान मनरेगा आयुक्त ने प्रखंड कार्यालय द्वारा संचालित मनरेगा, पंचायती राज की योजना समेत अन्य विकास योजनाओं की भी जानकारी ली एवं योजनाओं को ससमय पूर्ण करवाने का निर्देश दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी को संचालित योजनाओं का सफल क्रियान्वयन को लेकर ग्राम सभा का आयोजन हो एवं सभी योजनाओं को ससमय पूर्ण करवाने का निर्देश दिया।

आपसी सहयोग से ही एक सशक्त व स्वच्छ राष्ट्र का निर्माण संभव- मनरेगा आयुक्त
राष्ट्रपिता को माल्यर्पण के पश्चात मनरेगा आयुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी ने कहा कि बापू के द्वारा दिखाये गये मार्ग पर हमें चलने की आवश्यकता है। उनके अहिंसा, सद्भावना, सहअस्तित्व एवं आपसी सहयोग के विचार हमेशा हमारे लिए प्रासंगिक रहेंगे। वे आजीवन सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलें। उनके इस सिद्धांत को पूरी दुनिया ने अपनाया है। यही वजह है कि उनके जन्मदिवस को पूरे विश्व में अन्तर्राष्ट्रीय अंहिसा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनके विचारों का पालन कर हीं हम एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। वे देश के लिए एक समृद्ध विरासत छोड़ गये हैं और हमें उनके आदर्शों का अनुकरण करना चाहिये। ऐसे में यदि हम अपने जीवन में स्वच्छता को अहमियत देकर स्वच्छ समाज व स्वच्छ राष्ट्र की परिकल्पना में अपना योगदान देते हैं तो वास्तव में यही बापू के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इसके अलावे मनरेगा आयुक्त ने जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा कि आज के दिन हम सभी को ये प्रण लेना चाहिए कि फिट झारखंड के साथ स्वच्छ व स्वस्थ्य झारखंड बनाने में अपना-अपना सहयोग अपनी आनेवाली पीढ़ी के लिए अवश्य करें।

मनरेगा आयुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय में निरीक्षण के क्रम में अपनी समस्या को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया। इस दौरान मनरेगा आयुक्त खुद ग्रामीणों के पास पहुंचे एवं उनकी समस्या को जाना। मनरेगा आयुक्त ने पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्देश दिया कि ग्रामीणों की समस्या निदान को लेकर संवेदनशील बने एवं यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं के लाभ से कोई भी सुयोग्य लाभुक वंचित नहीं हो।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular